Total Count

कैसे गावँ वालों ने रोड़ से नीचे गईं गाड़ी को निकाला। पहाडों में भाईचारा ओर एकता का प्रतीक । वीडियो जरूर देखें।

 www.euttra.com से।

उत्तराखंड के चमोली जिल्ले के कांडई गांव की खबर है जहां एक मैक्स बैक करते समय रोड से नीचे चली गई और जिसको निकलना मुश्किल था। तब कांडई के अगल बगल गावँ चरी, चोप्राकोट और लोदला के गावँ के युवा और बुजुर्गों ने मिल कर यह काम किया और  मैक्स को बिना किसी नुकसान के रोड पर ले आए। आप वीडियो में भी देख सकते है। अगर आपको अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


वीडियो यहां देखें।

ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें


4/sidebar/recent