Total Count

उत्तराखंड का राज्य चिन्ह /state emblem of uttarakhand



  • शाशकीय कार्यो में जिस का प्रयोग करते है वह राज चिन्ह होता है। 
  • राजकीय चिन्ह समचतुर्भुज जैसा प्रतीत होता है। 
  • राज्य चिन्ह में तीन पर्वत चोटियां दिखाई देती है जिसमे बीच वाली छोटी पर लाल पृष्ट में अशोक की लात अंकित है , लाट के निचे संस्कृत भाषा में सत्यमेव जयते लिखा गया है जो मुंडको उपनिषद से लिया गया है। 
  • पृष्ट का लाल रंग शहीद राज्य आंदोलनकारियों के रक्त का प्रतीक है। 
  • राज्य चिन्ह के बीच वाले भाग में श्वेत पृष्ट पर चार जल धाराओं को नीले रंग में दिखाया गया है यह जलधारायें राज्य की गंगा ,यमुना ,रामगंगा  एवं काली नदियों को दर्शाती है। 
  • राज्य चिन्ह के सबसे नीचे नीले रंग  में उत्तराखण्ड राज्य अंकित है।