Folk and Music in Uttrakhand |
लोक संगीत के विविध प्रकार
लोक संगीत के विविध प्रकार हैं, जो विभिन्न अवसरों पर गाये जाते हैं-
(1) मांगल (मंगल गीत)-प्रत्येक शुभ कार्य एवं विवाह आदि मंगल कार्यों में सौभाग्यवती स्त्रियाँ देवताओं से शुभ
कामना हेतु प्रार्थना करती हैं.
(i) आढ्वान गीत-देवताओं को जगाना, कार्य में मंगल करने के लिए निमन्त्रण देना.
(ii) पूजा गीत -निर्मन्त्रित देवताओं का आग्रह पूजन तथा फल प्राप्ति की विनम्र प्रार्थना.
(iii) विवाह गीत-वर ढूँढ़ना, वर का चुनाव, वाग्दान, निमन्त्रण, बारात की तैयारी, मंगल स्नान, लाजा होम,
सप्तपदी आदि अनेक अवसरों पर गीत गाये जाते हैं.
Follow Us