Total Count

उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध महिलाएं /famous women of uttarakhand

 उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध महिलाएं /famous women of uttarakhand

 उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध महिलाएं 

शालिनी शाह

राज्य की पहली महिला फिल्म निर्देशिका है

भावना गुरूनानी

 राज्य की पहली महिला सैन्य अधिकारी थी, जिसका सम्बन्ध अल्मोंडा से है

दीक्षा बिष्ट 

दीक्षा बिष्ट  ने राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक विज्ञान पत्रिका का सम्पादन व दूरदर्शन धारावाहिक पल्लव का भी लेखन किया

मृणाल पांडे

 जो गौरा पंत शिवानी की पुत्री थी, इनकी रचनाएँ। चोर निकल भागा, आदमी जो मछुवारा नहीं था, जो राम रचि राखा | (नाटक) है और अंग्रेजी में रचना इंडियन थियेटर टुडे है

विद्यावती डोभाल

जो गढ़वाल की पहली महिला लेखिका व कवयित्री थी, इसकी कुछ रचनाएँ अमृत की बूँदे, पगली का प्रलाप व एवरेस्ट के देवता आदि

कुन्ती वर्मा

 एक स्वतंत्रता सेनानी थी, जिसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश जारी हुआ था सरला बहन का मूल नाम मिस कैथरिन हाइलामाइन था, जो गांधी जी की शिष्या थी और 1941 में कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना की

सुशीला डोभाल

 उत्तराखण्ड की पहली महिला कुलपति ज्योतिराव पांडे- उत्तराखण्ड की पहली महिला आई०ए०एस० हैं ■ निहारिका सिंह- मिस इंडिया अर्थ 2005 चुनी गई

ऋतु उपाध्याय ने 2000 को मिस वर्ल्डवाइड का खिताब जीता हिमानी शिवपुरी- फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है, कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है, जो हरिदत भट्ट शैलेश की पुत्री है

माया टम्टा- जो विश्व की पहली महिला मेजर बनी इनका सम्बन्ध अल्मोड़ा से है • लक्ष्मीदेवी टम्टा- राज्य की पहली दलित महिला स्नातक थी

ये भी पढ़ें