Total Count

उत्तराखण्ड में गढ़वाली शब्दावली/Garhwali Vocabulary in Uttarakhand

उत्तराखण्ड में गढ़वाली शब्दावली

  • ओडॅल का मतलब आंधी होता है
  • ओडा का मतलब खेतों पर विभाजक बिन्दु होता है 
  • गंगलोडा का मतलब नदी के किनारे गोल पत्थर होता है 
  • जवाड़ा का मतलब जौ वाला खेत होता है 
  • गाड का अर्थ नदी तथा भुला का अर्थ छोटा भाई होता है 
  • बुण्या का मतलब जंगली भूमि होता है 
  • बिचल्या का मतलब मध्यवर्ती कृषि भूमि होता है 
  • सट्टी का अर्थ धान तथा रीखू का अर्थ गन्ना होता है 
  • दाड़िम अथवा दड़म्या का का मतलब अनार होता है। 
  • लय्या का अर्थ सरसौं था कलौं का अर्थ मटर होता है। 
  • भैजी का मतलब बड़ा भाई होता है 
  • काका का चाचा तथा 
  • बौ का अर्थ भाभी होता है 
  • जिठाणा का मतलब पति का बड़ा भाई होता है
  • युराण का मतलब देवर की पत्नी होता है जेठू या साडू का मतलब पत्नी का बड़ा भाई होता है
ये भी पढ़ें 



4/sidebar/recent