Total Count

उत्तराखण्ड में कुमाऊँनी शब्दावली/Kumaoni Vocabulary in Uttarakhand

उत्तराखण्ड में कुमाऊँनी शब्दावली/Kumaoni Vocabulary in Uttarakhand

उत्तराखण्ड में कुमाऊँनी शब्दावली

  • च्यल का अर्थ पुत्र तथा चेलि का अर्थ पुत्री या बेटी होता है 
  • दाज्यू का अर्थ बड़ा भाई तथा दिजु का अर्थ बड़ी बहन होती है
  • बौजी का अर्थ भाभी तथा बैग का अर्थ पति होता है। → भिना का मतलब बुआ का पति होता है
  • बूबू का अर्थ दादा तथा निनि का अर्थ नानी होता है इजा का अर्थ माँ तथा भाऊ का अर्थ साला होता है। 
  • दैण का मतलब सरसौं होता है
  • घ्वाग का मतलब मक्का होता है
  • पिनाऊ का मतलब पिंडालू या अरबी होता है
  • गौचर का अर्थ चारागाह तथा ढाँड का अर्थ ओले होता है
  • ज्यून का मतलब चन्द्रमा होता है
  • उड्यार का मतलब गुफा होता है।
  • तलाऊँ का मतलब नदी के निकट सिंचित भूमि होता है 
  • छिड़ का मतलब जलप्रपात होता है
  • सिमार का मतलब दलदली भूमि होता है
  • रौ का मतलब प्राकृतिक तालाब होता है
  • लोण का मतलब नमक होता है
ये भी पढ़ें