उत्तराखण्ड लोकचित्र
- ऐंपण लोकचित्र का तात्पर्य सजावट करने से है, यह मांगलिक व धार्मिक कार्यो में घर के आंगन एवं दीवारों में बनाए गये सुन्दर चित्र होते है
- ऐंपण को चौक, रंगोली व अल्पना नामों से भी जाना जाता है।
- ज्यूंती मातृका चित्र में विभिन्न रंगो से देवी-देवताओं का चित्रण होता है
- प्रकीर्ण चित्र में कागज व दरवाजों पर हाथ के छाप लगाए जाते है
- लक्ष्मी पौ चित्र में दीपावली के अवसर पर घरों के दरवाजों पर मां लक्ष्मी के पद चिन्ह लगाए जाते है
- थापा चित्र में चावल पीस कर रंगो का प्रयोग मांगलिक अवसर पर करते है
- नत या दुपुक चित्र रसोई घरो की दीवारों पर चित्र बनाए जाते है
- आरती की थाली में किया गया चित्रांकन को सेली कहा जाता है शुभ कार्य में बुरी आत्माओं से रक्षा के लिए बनाए गए चित्रों को स्यो कहा जाता है
- मंडप पर बनाया गया चित्रांकन को खोड़िया कहा जाता है
- प्रवेश द्वारों पर विभिन्न रंगो से बनाए गए चित्र को म्वाली कहा जाता है
- शरीर पर देवी-देवताओं के टैटू को गोदना (गाजा) कहा जाता है।
उत्तराखण्ड शिल्पकला
- राज्य के अधिकांश जिलों में हस्तशिल्प उद्योग कार्यरत है रिंगाल के माध्यम से मोस्टा, कंडी, डाले टोकरी बनाई जाती है
- टोकरी, सूप, कंडी बनाने में बांस का प्रयोग भी किया जाता है
- राज्य का धारचूला व मुनस्यारी कालीन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
- मिट्टी द्वारा निर्मित देवी-देवताओं के रंगीन मूर्तियों को डिकारे या डिकरा कहा जाता है।
- अल्मोडा के टम्टा समुदाय धातु शिल्पकला में निपुण है। राज्य में चमड़े का कार्य करने वालों को बाड़ई या शारकी कहा जाता है
- चम्पावत में लोहाघाट चर्मकार्य के लिए जाना जाता है
उत्तराखण्ड राज्य में मूर्ति शिल्पकला
- लाखामंडल में मोर पीठ पर बैठे गणेश जी की मूर्ति है
- जागेश्वर के नटराज मंदिर में नृत्य करते शिव की मूर्ति है
- नृत्य करते गणेश जी की मूर्ति जोशीमठ में है
ये भी पढ़ें
- उत्तराखण्ड प्रमुख विभूतियां/Uttarakhand Major Personalities
- उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी/freedom fighters of uttarakhand
- उत्तराखण्ड के साहित्यकार/writers of uttarakhand
- उत्तराखण्ड के पर्यावरण प्रेमी/eco lover of uttarakhand
- कला/संगीत/सिनेमा/विभूतियां/Art/Music/Cinema/Celebrities
- उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध वैज्ञानिक/Famous scientist of Uttarakhand
- उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध महिलाएं /famous women of uttarakhand
- उत्तराखण्ड की अन्य विभूतियां/Other personalities of Uttarakhand
- उत्तराखण्ड में प्रथम व्यक्ति/First person in Uttrakhand
- उत्तराखण्ड के राजनीतिज्ञ व्यक्ति/politician from uttarakhand
- उत्तराखण्ड राज्य में प्रथम महिलाएं/First women in Uttarakhand state
- उत्तराखण्ड के व्यक्तित्व और उनके उपनाम/Personalities of Uttarakhand and their surnames
- उत्तराखण्ड में शहरों के पुराने नाम/Old names of cities in Uttarakhand
- उत्तराखण्ड में प्रमुख संस्थाओं के संस्थापक/Founder of Major Institutions in Uttarakhand
Follow Us