Total Count

उत्तराखण्ड संगीत वाद्ययंत्र/uttarakhand musical instrument

उत्तराखण्ड संगीत वाद्ययंत्र/uttarakhand musical instrument


उत्तराखण्ड संगीत वाद्ययंत्र

  • उत्तराखण्ड का राज्य वाद्ययंत्र ढोल है
  • राज्य में लगभग 36 प्रकार के वाद्ययंत्र है
  • बिणाई लोहे से बना यंत्र है, जिसे दाँतो से दबाकर बजाया जाता है
  • मशकबीन वाद्ययंत्र मूलरूप से स्कॉटलैंड का है, मशकबीन वाद्ययंत्र पहले सेना के बैंड का हिस्सा होता था
  • मशकबीन में पाँच बाँसुरियाँ लगी होती है 
  • तुरही व रणघा फूक वाद्य यंत्र है, जिसे युद्ध के समय बजाया जाता है 
  • मों छग लोहे से बना फूक वाद्य यंत्र है
  • अल्गोजा बांसुरी वाद्य यंत्र बांस व रिंगाल से बनी होती है 
  • सांरगी इकतारा तार वाद्य यंत्र है, सांरगी गद्दी जाति का प्रमुख वाद्ययंत्र है, जो एक प्रकार की घुमंतू जाति है
  • हुड़की व दमाऊ, डफली नगाडा सभी चर्म वाद्य यंत्र है
  • मंजीरा, घुघरू व चिमटा घन वाद्य यंत्र है
  • तुरही, नागफणी, व मशकबीन सुषिर वाद्य यंत्र है नगाड़ा युद्ध वाद्य यंत्र है, जिसे गढ़वाल में सरौं पर बजाया जाता है नृत्य के अवसर
 ये भी पढ़ें