Total Count

उत्तराखंड में ब्रिटिश वन प्रबंधन/British Forest Management

ब्रिटिश वन प्रबंधन

  • 1826 में ट्रैल ने सरकारी वनों की नींव रखी, और सरकारी भूमि पर साल काटने पर प्रतिबंध लगाया
  • सर्वप्रथम वन प्रबंधन का कार्य कमिश्नर ट्रैल ने किया 
  • 1858 में रैम्जे ने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके वन प्रबंधन का कार्य शुरू किया
  • ब्रिटिश सरकार ने 1864 ई0 में जर्मन विशेषज्ञों की मदद से वन विभाग की स्थापना की गयी और इसके प्रथम महानिरीक्षक डिट्रिच ब्रैंडिस बनाए गये
  • बैंडिस की सलाह पर वन अधिनियम 1865 पारित हुआ 1858 ई0 से 1868 ई0 तक रैम्जे ने जंगलात अफसर पद पर कार्य किया
  • 1868 में कुमाऊँ में अलग वन विभाग की स्थापना हुयी वन विभाग के संरक्षक पियर्सन थे
  • 1869 ई0 में कुमाऊँ वन प्रबंधन का कार्यभार मेजर पियरसन द्वारा संभाला गया था

ये भी पढ़ें 


 


4/sidebar/recent