Total Count

उत्तराखण्ड का दिल्ली सल्तनत व मुगल सम्बन्ध|Delhi Sultanate and Mughal relations of Uttarakhand

 

उत्तराखण्ड का दिल्ली सल्तनत व मुगल सम्बन्ध/Delhi Sultanate and Mughal relations of Uttarakhand

उत्तराखण्ड का दिल्ली सल्तनत व मुगल सम्बन्ध

  • दिल्ली सल्तनत के इतिहासकार सम्पूर्ण पर्वतीय क्षेत्र को कुमाऊँ पर्वत या शिवालिक नाम से सम्बोधित करते थे
  • मिन्हाज की पुस्तक तबकाए- ए- नासिरी में गढ़वाल व कुमाऊँ - के सिरमूर पर्वत का उल्लेख मिलता है।
  • रजिया सुल्तान के समय विद्रोही मुहम्मद जुनैदी ने सिरमूर पर्वत पर शरण ली
  • गुलाम वंश के नासिरूद्दीन महमूद ने सिरमूर व बिजनौर के पर्वतीय क्षेत्रों में अभियान किया था
  • बलबन की शाही सेना ने सिरमूर की पहाडियों पर प्रथम सैन्य अभियान किया
  • अलाउद्दीन खिलजी के समय मंगोलों ने शिवालिक पहाड़ियों से होते हुए अमरोह पर आक्रमण किया
  • उतर पर्वतीय क्षेत्र में विशेष ध्यान देने वाला दिल्ली सल्तनत का सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक था 
  • मुहम्मद तुगलक ने कांगड़ा घाटी में स्थित नागरकोट किले पर आक्रमण किया
  • तैमूर की आत्मकथा मुलफुजात-ए-तिमुरी व उसके इतिहासकार सरफुद्दीन की पुस्तक जफरनामा में शिवालिक क्षेत्र पर आक्रमण का जिक्र मिलता है
  • आइने अकबरी के अनुसार कुमाऊँ क्षेत्र में 21 परगने थे
  • मुगल सम्राट जहाँगीर ने हरिद्वार की यात्रा की थी

ये भी पढ़ें 



4/sidebar/recent