Total Count

ब्रिटिश उत्तराखण्ड में शिक्षा व्यवस्था/Education system in British Uttarakhand

ब्रिटिश उत्तराखण्ड में शिक्षा व्यवस्था

  • सर्वप्रथम अंग्रेजो ने 1840 में श्रीनगर में एलिमेंटरी वर्नाक्यूलर स्कूल की स्थापना की
  • ब्रिटिश शासन में 1854 ई0 में शिक्षा के लिए पृथक विभाग की स्थापना की गई।
  • 1870-71 ई0 में रामजे कॉलेज की स्थापना हुयी
  • 1869 ई0 में शेरवुड कालेज 1884 ई0 में वैलेजली हाईस्कूल 1888 ई० में सेन्ट जोजफ कॉलेज स्थापित हुये
  • कुमाऊँ में सर्वप्रथम 1871 ई0 को बुद्धिबल्लभ पंत शिक्षा इंस्पेक्टर नियुक्त हुए
  • कुमाऊँ में आधुनिक शिक्षा की नींव बुद्धिबल्लभ पंत ने रखी
  • ईसाई धर्म की शिक्षा लेने वाला प्रथम गढ़वाली ख्याली रमोडा था जिसे गढ़वाल का पीटर कहा जाता है।

ये भी पढ़ें