Total Count

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आन्दोलन/Famous Movements of Uttarakhand

 उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आन्दोलन/Famous Movements of Uttarakhand

 उत्तराखण्ड प्रसिद्ध आन्दोलन

  • गाड़ी सडक आन्दोलन 1939-40- इस आन्दोलन का उददेश्य गरूड़ से कर्णप्रयाग व लैसडाउन से पौडी तक सडक निर्माण कराना था
  • कुली उतार आन्दोलन-ब्रिटिश अधिकारी जब किसी जगह यात्रा पर जाते तो उस जगह के लोगों को उनका सामान ढोना पड़ता था जिसके कारण यह आन्दोलन करना पड़ा.
  • कुली बेगार आन्दोलन-ब्रिटिश अधिकारियों का सामान निशुल्क ढोना पड़ता था 
  • कुली बर्दायश आन्दोलन ब्रिटिश अधिकारियों के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था करनी पड़ती था
  • कुंजणी वन आन्दोलन 1903-04 टिहरी रियासत में इसके तहत राजस्व करों में वृद्धि के विरूद्ध हुआ, इस आन्दोलन का नेतृत्व अमर सिंह ने किया 
  • खास पट्टी वन आंदोलन- 1906-07 ई० में गढवाल क्षेत्र में हुआ था, इस आन्दोलन में जनता ने वन अधिकारी सदानंद गैरोला को रस्सी में बांध दिया था
  • कोटाखर्रा आंदोलन-इसके तहत तराई क्षेत्रों में भूमिहीन किसानों को जमीन उपलब्ध कराना था
  • कंकोड़ाखाल आंदोलन- यह आंदोलन चमोली जिले में अनुसूईया प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में हुआ था
  • कनकटा बैल भ्रष्टाचार आंदोलन-यह आन्दोलन अल्मोड़ा के बड़ियार रैत गांव में बैल के कानों को काटकर उसकी बीमा राशि दो बार हड़प लेने के विरूद्ध चलाया गया आन्दोलन था
  • शराब विरोधी आंदोलन - इस आंदोलन के तहत उत्तराखण्ड संघर्ष वाहिनी ने 1984 ई0 में नशा नहीं रोजगार दो का नारा दिया 
  • विश्वविद्यालय आंदोलन - इसके तहत 1973 ई० को राज्य गढ़वाल विवि व कुमाऊँ विवि की स्थापना हुयी
  • पाणी राखो आन्दोलन- उफरैंखाल पौड़ी के युवाओं ने पानी की कमी दूर करने के लिए सच्चिदानंद भारती के नेतृत्व में आंदोलन चलाया गया
  • डूंगी-पैंतोली आंदोलन- इसके तहत चमोली जिले में बांज जंगल काटने के विरोध में हुआ था
  • रक्षा सूत्र आंदोलन- इसके तहत भिलंगना नदी क्षेत्र में पेड़ों की कटान रोकने के लिए पेडों पर रक्षा सूत्र बांधा, इसका नेतृत्व सुरेन्द्र सिंह ने 1994 ई0 में किया था
  • डाडामंडी आन्दोलन-भारत छोडो आन्दोलन के समय गढ़वाल में उमराव सिंह रावत के नेतृत्व में हुआ, जिसमें क्रांतिकारियों ने दुगड्डा क्षेत्र में दूरसंचार साधनों को क्षतिग्रस्त किया
  • हेवलघाटी आंदोलन-टिहरी में चूना पत्थर की अवैध खदान से सम्बन्धित आन्दोलन था
  • गुजडू आंदोलन- गुजडू को गढ़वाल का बारदोली कहा जाता है यह गढ़वाल में 1942 में रामप्रसाद नौटियाल के नेतृत्व में हुआ था
  • बाल सभा- मार्च 1935 ई० को टिहरी के सकलाना पट्टी के उनियाल गांव में सत्यप्रसाद रतूड़ी ने स्थापना की, जिसका उद्देश्य बालकों में देश भक्ति की भावना जगाना था बाल सभा | के सदस्यों ने केसरी पत्रिका का सम्पादन किया
  • जहरीखाल में झंडा सत्याग्रह का नेतृत्व बलदेव आर्य ने किया 
  • गोपाल सिंह राणा को टिहरी में आधुनिक किसान आन्दोलन का जन्म दाता कहा जाता है
  • प्रेरणा आन्दोलन इसके द्वारा बच्चों को पर्यावरण प्रहरी बनाने की पहल की गयी है, प्रेरणा आंदोलन अरूण थपलियाल जी द्वारा देहरादून के विकासनगर से प्रारम्भ किया है
  • बीज बचाओ आन्दोलन टिहरी के हैंवलघाटी से प्रारम्भ हुआ इस आंदोलन को विजय जड़धारी ने अपने गांव नागणी से शुरु किया था
  • हिमालय पर्यावरण शिक्षा संस्थान मातली, उतरकाशी के नेतृत्व में नदी बचाओ आन्दोलन राज्य भर में शरु हुआ
  • डीडीहाट के देवचूला पहाड़ी पर दामोदर सिंह राठौर ने स्मृति वन तैयार किया, इस कार्य के लिए सन् 2000 में दामोदर सिंह को वृक्षमित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है


ये भी पढ़ें


4/sidebar/recent