Total Count

उत्तराखण्ड में भूमि बन्दोबस्त/land settlement in uttarakhand

उत्तराखण्ड में भूमि बन्दोबस्त

  • ब्रिटिश काल से अब तक गढ़वाल में 12 भूमि बंदोबस्त हुये
  • 1815 ई0 को गार्डनर के नेतृत्व में कुमाऊँ में तथा 1816 को ट्रेल के नेतृत्व में गढ़वाल में भूमि बन्दोबस्त हुआ
  • 1815 व 1816 के बंदोबस्त एकसाला बंदोबस्त या वार्षिक था
  • सर्वप्रथम पटवारी की नियुक्ति 1819 ई0 में ट्रैल द्वारा की गयी
  • सम्वत 1880 या 1823 ई0 में ट्रेल ने पंचशाला बंदोबस्त का निर्धारण किया इसमें गांव में जाकर भूमि की नाप-जोख व सीमा का निर्धारण किया गया, इसे अस्सी साला बन्दोबस्त भी कहते है
  • ट्रैल ने कुल 7 बंदोबस्त किए, जो 1816 से 1833 के बीच किये गये
  • 1817 ई0 में ट्रेल ने ब्रिटिश कुमाऊँ में बंदोबस्त कराया
  • ट्रेल के बाद बैटन का बीस साला बन्दोबस्त की विशेषता यह थी कि हर गांव को अपने-अपने रिकार्ड रखने का अधिकार होगा, एक रू० बीसी लगान की दर तय की गयी
  • बैटन का बीस साला बंदोबस्त 1840 ई0 के आसपास हुआ, जो ब्रिटिश गढ़वाल का 8 वां बंदोबस्त था

ये भी पढ़ें


4/sidebar/recent