Total Count

गढ़वाल पंवार वंश राजाओं की सूची/List of Garhwal Panwar Dynasty Kings

गढ़वाल पंवार वंश राजाओं की सूची

  • विकेट अनुसार कनकपाल पंवार वंश का संस्थापक था, जिसने लगभग 11 वर्षो तक शासन किया, और 51 वर्ष की आयु में मृत्यु हुयी
  • दूसरा पंवार शासक श्यामपाल था
  • तीसरा पंवार शासक पदुपाल था
  • चौथा पंवार शासक अभिगत पाल था
  • जगतपाल 34वां पंवार शासक था
  • 36वां पंवार शासक आनन्दपाल द्वितीय था
  • 37वां शासक अजयपाल था जिसने 31 वर्षो तक शासन किया था
  • 38वां पंवार शासक कल्याण शाह था
  • 42वां पंवार शासक सहजपाल था
  • 43वां पंवार शासक बलभद्र शाह था, जिसने सर्वप्रथम अपने नाम के आगे शाह की उपाधि लगायी
  • 44वां पंवार शासक मानशाह था
  • 45वां पंवार शासक श्यामशाह था
  • 46वां पंवार शासक महिपतिशाह था
  • 47वां पंवार शासक पृथ्वीपति शाह था,
  • पृथ्वीपति शाह की संरक्षिका कर्णावती थी
  • 48वां पंवार शासक मेदनी शाह था
  • 49वां पंवार शासक फतेहशाह था
  • 50वां पंवार शासक उपेन्द्र शाह था, केवल 1 वर्ष शासन किया, जो पंवार राजाओं में सबसे कम था।
  • 51 वां पंवार शासक प्रदीप शाह था
  • 52वां पंवार शासक ललितशाह था
  • 53वां पंवार शासक जयकृत शाह था
  • 54वां पंवार शासक प्रद्युम्न शाह था, जो सम्पूर्ण उतराखण्ड का अंतिम शासक था
  • 55वां पंवार शासक सुदर्शन शाह था
  • 56वां भवानी शाह, 
  • 57वां प्रतापशाह 
  • 58वां कीर्तिशाह 
  • 59वां नरेन्द्रशाह और 
  • 60वां अंतिम शासक मानवेन्द्र शाह था

ये भी पढ़ें 




 


4/sidebar/recent