Total Count

उत्तराखण्ड की अनुसूचित जातियाँ /Scheduled Castes of Uttarakhand

उत्तराखण्ड की अनुसूचित जातियाँ

  • राज्य की 65 जातियों को 1976 में अनुसूचित जाति (SC) घोषित में किया गया
  • 2011 जनगणना के अनुसार राज्य में एस. सी. जनसंख्या 18.93 लाख है, जो कि राज्य की कुल जनसंख्या का 18.8 प्रतिशत है 
  • सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या वाला जिला क्रमशः हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर है 
  • सबसे कम एस.सी. जनसंख्या वाला जिला क्रमशः चम्पावत व रूद्रप्रयाग है
  • प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक एस. सी. जनसंख्या वाला जनपद बागेश्वर है
  • प्रतिशत की दृष्टि से सबसे कम एस. सी. जनसंख्या वाला जिला देहरादून है
  • राज्य विधानसभा में एस.सी. के लिए 13 सीटे आरक्षित है
  • सर्वाधिक एस. सी. सीट आरक्षित वाला जिला हरिद्वार (3) है 
  • राज्य की 5 लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा सीट एस.सी. के लिए आरक्षित है।
  • राज्य सरकार की सेवाओं में एस.सी. को 19 प्रतिशत का आरक्षण प्राप्त है 
  • अगरिया जाति के लोग धातुओं के खनन का काम करती है, उन्हे भी एस. सी. आरक्षण प्राप्त है
ये भी पढ़ें 
4/sidebar/recent