उत्तराखण्ड सामान्य जानकारी/Uttarakhand General Information |
उत्तराखण्ड सामान्य जानकारी
- उत्तराखण्ड को 2018 में सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार मिला 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 में उत्तराखण्ड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेडली स्टेट श्रेणी का प्रथम पुरस्कार मिला
- उत्तराखण्ड राज्य सरकार को 2017-18 के लिए खाद्यान उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए केन्द्रीय कृषि विभाग | द्वारा कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया
- उत्तराखण्ड की प्रथम फिल्म अवार्ड सेरेमनी मुम्बई में हुयी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हेमंत पांडे को चुना गया
- आई.पी.एस अर्पणा कुमार को तेनसिंह नार्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड पाने वाली देश की पहली महिला आईपीएस बनी
- अर्पणा कुमार विश्व के सातों महाद्वीप की सर्वोच्च चोटी आरोहण करने वाली पहली महिला आईपीएस भी है
- 2019 का हिमवंत साहित्य सम्मान मथुरा दत मठपाल को इनकी पत्रिका दूधबोली के लिए दिया गया एशियाज एजुकेशन अवार्ड 2019 कुमाऊँ विवि को दिया गया
- 2017 में उत्तराखण्ड के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को बनाया था
- उत्तराखण्ड फिल्म टेलीविजन एंड रेडियोएसोसिएशन (उफतारा) | के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी को बनाया गया
- उर्वशी रौतेला अबूधाबी के टूरिज्म की ब्रांड अम्बेसडर बनी लक्ष्मीनारायण पंत को उत्तराखण्ड सरकार का प्रथम बजट सलाहकार नियुक्त किया गया
- लक्ष्यसेन को स्वच्छ कोसी नदी का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया मीना जोशी राज्य की पहली महिला रजिस्ट्रार बनी
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि दी
- उत्तराखण्ड मुक्त विवि ने पर्वतारोही लवराज सिह धर्मशक्तू को मानद उपाधि दी पंडित विद्याधर शर्मा को पहाड़ पर खेती व जल संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड मुक्त विवि ने मानद उपाधि दी
- उत्तराखण्ड राज्य का पहला ट्युलिप गार्डन पिथौरागढ़ के मढ़ गांव में, जो भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन होगा
- आर्थिक दृष्टि से गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने वाले राज्यों में उत्तराखण्ड दूसरा राज्य है, जबकि प्रथम राज्य गुजरात है।
- राज्य के गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण 5 फरवरी 2019 से लागू हुआ
- पुरातत्व विभाग दिल्ली में तीलू रौतेली व माधो सिंह भण्डारी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी
- डॉ नित्यानंद शोध संस्थान की स्थापना देहरादून के दून विश्व विद्यालय में हुयी
- चार धाम के लिए राज्य सरकार ने देवस्थान अधिनियम 2019 पारित किया, जिसे मंदिर श्राइन बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है राज्य सरकार ने लगभग 51 मंदिरों को श्राइन बोर्ड के अन्तर्गत रखने का प्रस्ताव रखा गया
- राज्य सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर का नाम बद्रीदत पांडे के नाम पर रखा गया
- 28 जून 2019 को देहरादून में भारत के 6 वें कोस्ट गार्ड भर्ती।
- सेंटर का शिलान्यास हुआ, जिसकी लागत 42 करोड रु० होगी
- देश का 22वां विधि विश्व विद्यालय रानीपोखरी ऋषिकेश में बनेगा।
- राज्य का पहला एक्यूप्रेशर पार्क भद्रकाली ऋषिकेश में बनेगा हाल ही में मुख्यमंत्री ने ल्वाली झील का शिलान्यास गंगवांडस्यू घाटी पौड़ी गढ़वाल में किया
- हिलटॉप नामक जगह टिहरी में चर्चा का विषय बना है उसका कारण शराब फैक्ट्री का बोटलिंग प्लांट है।
- केन्द्र सरकार राज्य के 10 लाख किसानों के लिए कुसुम योजना शुरू करेगी, जिसके तहत किसान खेती के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी करेगा
- नई आबकारी नीति 2019 के तहत 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का लक्ष्य रखा गया
- 20 सितम्बर 2018 को राज्य विधानसभा ने गाय को राष्ट्र माता घोषित किया
- मेरे सैनिक मेरे अभिमान के तहत राज्य के देहरादून में सैन्यधाम बनाया जाएगा
- देहरादून के डोईवाला में फिल्म सिटी का निर्माण होगा
- पुरकुल से मसूरी तक 5.5 किमी लंबे रोपवे का निर्माण फ्रांस की पोमा इंटरनेशनल कंपनी करेगी
- कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस ट्रैक पर भ्रमण किया, उसका नाम मोदी ट्रैल रखा जाएगा
- प्रधानमंत्री का कार्बेटनेशनल पार्क में हुये कार्यक्रम का डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड प्रोग्राम के नाम से प्रसार हुआ
- उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का शुभारम्भ 24 जनवरी 2018 को हुआ
- राज्य में सूर्यधार झील गुजरात की काकड़िया झील की तर्ज पर विकसित होगी
- राज्य में भारत नेट परियोजना फेज-2 के तहत उत्तराखण्ड के हर ग्राम को ऑप्टिकल फाइबर से कनेक्टविटी दी जायेगी
- ग्रीन एनर्जी को बढावा देने के लिए प्रदेश सरकार जनवरी 2020 से रूफ टॉप सोलर स्कीम शुरू करेगी
- राज्य में पर्यटन विकास के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डिस्टेनेशन योजना चलाई जा रही है,
- देहरादून में बनेगी राज्य की पहली मेडिकेट सिटी, जो फार्मा उद्योगों की वृद्धि में सहायक होगी
- 13 अगस्त 2019 को राज्य में स्वतंत्र पर्यावरण मंत्रालय का गठन किया गया जिसके अधीन 4 विभागों को समाहित किया गया
- अगस्त 2019 से राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यानों व वन्य जीव विहारों के चारों ओर 10 मी0 तक क्षेत्र को इको फ्रेजल जोन घोषित किया गया
- केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने भारतीय पैट्रोलियम संस्थान में देश का पहला प्लास्टिक से डीजल बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन किया
- देहरादून के आईटी पार्क में देश के पहला ड्रोन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जायेगी
- उत्तराखण्ड वर्चुअल क्लासेस शुरू करने वाला देश का पहला राज्य होगा
- गौलापार हल्द्वानी में राज्य की पहली बांस मंडी बनायी जायेगी
- धारचूला के दारमा घाटी में स्थित बौन गांव को राज्य का प्रथम व देश का 46 वां कम्युनिटी रिजर्व घोषित किया गया
- केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा ऋषिकेश को एडवेचर कैपिटल ऑफ इंडिया घोषित किया गया
- सरकारी सेवाओं में अनाथो को 5 प्रतिशत आरक्षण देने वाला
- उत्तराखण्ड देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य बना
- शैवाल की खेती करने के लिए राज्य सरकार ने इजरायली व्यापारिक कम्पनी के साथ समझौता किया
- राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित रक्तवन ग्लेशियर की चार चोटियों के नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पे रखा गया
- 28 सितम्बर 2018 को राज्य की पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई प्रदेश का पहला एरोमा पार्क की स्थापना ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में की गई
- राज्य सरकार ने पौड़ी के गिंदी मेले को राजकीय मेला घोषित • कोटद्वार शहर का प्रस्तावित नाम कण्वनगरी करने की योजना है।
- 14 फरवरी 2018 को राज्य टर्टार्ट अप नीति लागू की गयी बाल बसेरा परियोजना का उदघाटन 9 सितम्बर को ऋषिकेश में किया गया
- पौड़ी जिले के फलस्वाडी ग्राम में अयोध्या राम मंदिर के तर्ज पर सीता माता का मंदिर बनाया जाएगा
- उत्तराखण्ड में गुमशुदा बच्चों की पहचान के लिए फेस रिडिंग साफ्टवेयर का निर्माण होगा
- उत्तराखण्ड एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को मासिक पेंशन देने वाला देश का पहला राज्य बनेगा
- एससी-एसटी आरक्षण को 25 जनवरी 2030 तक जारी रखने का प्रस्ताव लाया गया, जो 25 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा था
- उत्तराखण्ड राज्य राष्ट्रीय खेलों की 2021 में मेजबानी करेगा,
- 2021 में राज्य में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली। या मोनाल चुना गया
- उत्तराखण्ड पुलिस एवरेस्ट फतेह करने वाली देश की पहली पुलिस बनी
- 13 अगस्त 2019 को उत्तराखण्ड राज्य बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य बन गया है
- क्रिकेट ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड का पहला होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बना, क्रिकेट ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड का गठन 2000 में हुआ
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक टी-20 स्कोर 278 का रिकॉर्ड बनाया
- 70वें गणतंत्र दिवस 2019 में राज्य झांकी की थीम गांधी जी की कौसानी यात्रा थी,
- भारत का पहला नेचुरल फाइबर सेंटर अल्मोड़ा में खोला जायेगा
- पौड़ी गढ़वाल में पायलट परियोजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 5 तक गढ़वाली भाषा पढ़ायी जायेगी, जिसमें कक्षा 1 में धगुली, कक्षा 2 में हंसुली, कक्षा 3 में छुबकी, कक्षा 4 में पैजबि व कक्षा 5 में झुमकि किताबें पढ़ायी जायेगी
- नैनीताल के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ई-सर्विसलांस की शुरूआत की गयी
- हिमालयन क्लाउड वेधशाला टिहरी जिले में खोली जायेगी
- 1 जुलाई 2019 से राज्य के सरकारी स्कूल में पहला पीरियड का नाम हैप्पी पीरियड के नाम से जाना जायेगा
- ऑपरेशन डेयरडेविल्स आईटीबीपी द्वारा नंदादेवी आरोहण के लिए गए दल की खोज के लिए चलाया गया
- राज्य में 2018 को 2 नए टाइगर रिजर्व की मंजूरी नंधौर वन्यजीव विहार व पूर्वी वन विभाग सुराई रेंज
- खैरासैंण का सूरज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर आधारित पुस्तक है, जिसके लेखक नंदन सिंह बिष्ट है
- कन्फेशस ऑफ बुकलवर पुस्तक के लेखक रस्किन बांड है राज्य में पहली इलेक्ट्रिक बस देहरादून से मसूरी के बीच चली
- 2018 में दूध का पहला मोबाइल एटीएम अल्मोड़ा में खुला था
- महिला छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने देहरादून में ऑपरेशन पिंक चलाया
- 9 अगस्त 2018 को उत्तराखण्ड राज्य में स्थायी एनडीआरएफ की एक बटालियन केन्द्र सरकार ने आंवटित की
- पौड़ी के किसान विद्यादत शर्मा के जीवन संघर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मोतीबाग का चयन ऑस्कर अवार्ड के लिए हुआ राज्य का पहला औद्योगिक पर्यटन केन्द्र पिथौरागढ़ में खोला जायेगा
- कारगिल: अनटोल्ड स्टोरी फ्रॉम द वॉर के लेखक रचना बिष्ट है
- यूनिस्को ने लिपूलेख दर्रा मार्ग को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया
- प्रधानमंत्री ने मन की बात में पिथौरागढ़ के रंग समाज का जिक्र किया, और उनकी बोली बचाने के प्रयास का जिक्र किया
- राज्य में धान क्रय नीति 1 अक्टूबर 2019 को लागू हुयी
- राज्य में भेड़ों की सुधार के लिए आस्ट्रेलिया से 240 मैरीनों भेड़ आयात करेगी और उन्हें टिहरी के कोपड़धार फॉर्म में रखा जायेगा राज्य मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष सहित सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष कर दिया है
- पलायन रोकने में जागरूकता लाने वाले पी के सांवत द्वारा रचित गीत तू ऐजा पहाड़ का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया जागेश्वर धाम देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन बनेगा
- राज्य में बिजली चोरी रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा गिरी। अभियान चलाया जा रहा है
- हाल ही में पिथौरागढ़ में भारत व कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सेना अभ्यास काजिंद चलाया गया
- उत्तराखण्ड सहकारिता समिति का मुख्यालय अल्मोड़ा से देहरादून स्थानान्तरित किया गया
- एच.डी.एफ.सी. बैंक ने केदारनाथ धाम में पहला ए.टी.एम. खोला
- कुमाऊँ विवि योग विषय को शामिल करने वाला देश का पहला विवि बना
- शिक्षक पुस्तक आंदोलन का सम्बन्ध पिथौरागढ जिले से था उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में प्लास्टिक बैंक की स्थापना हुयी
- राज्य पौड़ी जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में। गढ़वाली सरस्वती वंदना की शुरूआत की गयी
- उत्तराखण्ड देश का पहला पर्वतीय राज्य होगा जहां ऑनलाइन लकड़ी की ब्रिकी होगा
- गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश के लिए पथिक नामक सिंगल विडो सिस्टम 2018 में जारी
- डोबराचांठी पुल भागीरथी नदी पर बना 725 मी० लम्बा भारत का सबसे लम्बा संस्पेशन ब्रिज है मुख्य पुल की लम्बाई 440 मी है
- डोबरा चांठी पुल नई टिहरी को प्रतापनगर से जोड़ता है। जिसका उदघाटन 9 Nov 2020 को हुआ
- डोबरा चांठी पुल का निर्माण 2006 में शुरू हुआ डिजाइन दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीन ने बनाया
- प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक - नैनीताल (हल्द्वानी)
- 28 मई 2020 को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारम्भ हुयी रूद्रप्रयाग निवासी नितिन सेमवाल पहला व्यक्ति जिसने कोविड 19 किट बनायी
- राजबब्बर की सेवानिवृति के बाद नरेश बंसल उत्तराखण्ड के तीसरे राज्यसभा सदस्य बने
- डोबरा चांठी की गाथा पुस्तक के लेखक शीशपाल गुसांई है आसन कर्जवेशन रिजर्व राज्य का पहला रामसर आर्द्रभूमि स्थल घोषित किया गया ।
- स्टार्स कार्यक्रम का सम्बन्ध शिक्षा सुधार से है
- राज्य के 11वें पुलिस महानिदेशक 2020 अशोक कुमार बने 2020 में चैकुनीबोरा नौल की खोज चम्पावत में हुयी जो चंदशासकों द्वारा निर्मित था ।
- उत्तराखण्ड के 16वें मुख्य सचिव 2020 में ओमप्रकाश जी बने ।
- प्रदेश का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क हल्द्वानी में बनाया गया।
- बटरफ्लाई ऑफ कुमाऊँ के लेखक - हेनिंगटन भारत का पहला माँस गार्डन नैनीताल में विकसित किया जाएगा
- कृषि भूमि को पट्टे पर देने वाला देश का पहला राज्य उतराखण्ड बना
- संपर्क दीदी मोबाइल एप्प ऑनलाइन पढ़ाई के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉच किया
- उत्तराखण्ड के उत्पादों को होली हिमालय ब्रांड नाम से बेचा जायेगा ।
- देश का पहला हिम तेदुआ संरक्षण केन्द्र उतरकाशी में नीदरलैण्ड के सहयोग से बनेगा
- 2020 में उतराखण्ड में हाथियों की संख्या 2026 है, सर्वाधिक हाथी कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में है
- उत्तराखण्ड आइकन अवार्ड 2020 हेमंत पांडे व हरीशचन्द्र पांडे को संयुक्त रूप से दिया गया स्वामीराम मानवता पुरस्कार 2020 सच्चिदानंद भारती को वर्षा जल संरक्षण के लिए दिया गया
- पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार को 2020 में लोकसभा महासचिव पद पर नियुक्त किया गया ।
- भारत का पहला लाइकेन पार्क पिथौरागढ में बनाया गया । तिमली संस्कृत पाठशाला का विकास पौडी जिले में किया गया
Follow Us