Total Count

उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र| जानें कौन है टॉपर| The students who got the highest marks in the Uttarakhand Board Examination 2022. Know who is the topper

 


  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) परीक्षा का रिजल्ट सोमवार शाम जारी कर दिया गया है। 12वें हरिद्वार की रिया राजपूत और 10वीं में टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल ने टॉप किया।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई), रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सचिव नीता तिवारी व अन्य अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षाओं की परिणाम घोषित किया हाईस्कूल में टिहरी के मुकुल सिलस्वान ने 99 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार की रिया राजपूत ने 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया।



4/sidebar/recent