मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नार्को कॉर्डिनेशन (NCORD) की बैठक के दौरान अधिकारियों को वर्ष 2025 तक "ड्रग्स फ्री देवभूमि" के लिए मिशन मोड में काम करते हुए प्रदेश में दो नशा मुक्ति केन्द्र बनाने के लिए निर्देशित किया। इन केन्द्रों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाने के साथ ही ड्रग्स सप्लाई की चेन को ध्वस्त करने के लिए पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर समन्वयता पूर्वक कार्य करने के आदेश दिए। ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाने वालों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि निजी नशामुक्ति केन्द्रों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाकर समय-समय पर इन केन्द्रों की समीक्षा भी की जाएगी। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों का उपयोग करते हुए समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है जिसको लेकर विभिन्न विभागों के साथ मिलकर एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
Follow Us