मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत आज आपदा कंट्रोल रूम, सचिवालय (देहरादून) पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अपने फेसबुक पर बताया कि आपदा से संबंधित की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में अवकाश के संबंध में निर्णय लें।
साथ ही खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं, संचार नेटवर्क, सड़क मार्गों को सुचारू रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। पर्याप्त संख्या में SDRF एवं NDRF की टीमें तैनात हैं। रियल टाईम मॉनिटरिंग के साथ-साथ भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील यातायात मार्गों में JCB की तैनाती भी की गई है।
इसी के अनुसार कल यानी 21/07/2022 को भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए चमोली जिल्ले में अवकाश घोषित किया गया है।
Follow Us