Total Count

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया और 37 लाख जुर्माना वसूला गया | Verification drive was carried out by Uttarakhand Police and 37 lakh fine was also collected


देहरादून में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 337 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 37 लाख जुर्माना वसूला गया । अभियान के दौरान 3 अभियुक्तों को 3.465 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

अगर आपको भी अपने किरायरेदारो का सत्यापन करना है तो आप उत्तराखंड पुलिस  के ऐप पर अवश्य करायें जिसका डाउनलोड लिंक ये है  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.svinfotech.oneapp




4/sidebar/recent