Total Count

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को उत्तराखंड पुलिस इनाम देगी। जानें पूरी जानकारी | Uttarakhand Police will reward those who help the injured in road accidents.

 सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को उत्तराखंड पुलिस इनाम देगी।Uttarakhand Police will reward those who help the injured in road accidents.



उत्तराखण्ड में श्री Ashok Kumar IPS, DGP द्वारा Ministry of Road Transport and Highways, Government of India की Good Samaritan स्कीम को विभागीय स्तर पर लागू किया है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को Uttarakhand Police नगद ईनाम और प्रशंसा पत्र प्रदान करेगी। 



DGP उत्तराखंड ने बताया कि इस योजना का मकसद सड़क दुर्घटना में सड़क पर पड़े गंभीर घायलों की अनदेखी करने के बजाए आम नागरिक उनको नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना है। यह योजना सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम में सम्मिलित होंगे।



उत्तराखण्ड के जनपद

ये भी पढ़ें 


4/sidebar/recent