Total Count

उत्तराखण्ड को मिला द्वितीय पुरस्कार| उत्तराखंड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार| Uttarakhand received the Most Film Friendly (Special Mention) award under the 68th National Film Awards

 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है। 

पुरुस्कार ग्रहण करते वंशीधर तिवारी



यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। 

भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा उत्तराखंड फ़िल्म डेवेलपमेंट के सीईओ श्री वंशीधर तिवारी को यह पुरस्कार 30 सिंतबर 2022 को उत्तराखंड में फ़िल्म बनाने हेतु फ़िल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में फ़िल्म बनाने हेतु प्रोत्साहित करने तथा फिल्म अनुकूल राज्य के लिए दिया गया है।

आपको बता दें कि पहला पुरस्कार मध्यप्रदेश को मिला एवं तृतीय पुरस्कार उत्तरप्रदेश को मिला

#NationalFilmAwards

#secondstatetowinnationalfilmaward

#beststateinindia

शेयर करें।




4/sidebar/recent