Total Count

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा देय सहायता/Assistance payable by Kendriya Sainik Board


 योजनायें:-

  • पैन्यूरी ग्रान्ट
  • मेडिकल ग्रान्ट
  • विवाह हेतु अनुदान
  •  शिक्षा अनुदान
  • वोकेशनल ट्रैनिंग
  • 100 % अशक्त बच्चों  हेतु अनुदान
  • निराश्रित अनुदान
  • विशेष चिकित्सा सहायता
  • भवन निर्माण हेतु लिए गये ऋण के ब्याज की प्रतिपूर्ति
  • मोबिलिटी इक्विप मेन्ट सहायता मोडिफाईट
  • प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना
  • एम0बीबी0एस0/ बी0डी0एसमें प्रवेश


योजना का नाम:- पैन्यूरी ग्रान्ट

लाभ:- रू0 4000/-  प्रतिमाह

पात्रता/लाभार्थी:-

हवलदार रैंक तक के नॉन पेंशनर पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा, वृद्ध आश्रम में निवासरत हो, को 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त् तथा स्वयं के आवास में निवासित पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा को 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त् अनुमन्य।

नोट - केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा समय- समय पर तय की गई पूर्व सैनिक की परिभाषा (केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की पॉलिसी कम्पेंडियम) की परिधि में आच्छादित हो।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट  www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉग-इन-आई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-डिस्चार्ज बुक, आयु प्रमाण पत्र, (यदि डिस्चार्ज बुक में जन्म तिथि अंकित न हो), आवेदक का पहचान पत्र, आवेदक की बैंक पास बुक का प्रथम पृष्ठ, पैन्यूरी प्रमाण पत्र, जो कि के0एस0बी0 की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्र निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते हैं तथा निदेशालय स्तर पर जांचोपरांत केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भेजा जाता है। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान वर्ष में एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- मेडिकल ग्रान्ट

लाभ:- रू0 50000/- प्रतिवर्ष

पात्रता/लाभार्थी:-

हवलदार रैंक तक के नॉन-ई0सी0एच0एस0 पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा हेतु अनुमन्य।

नोट- चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के उपरान्त् 180 दिन के भीतर आवेदन करना

आवश्यक है।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉग इन आई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :- डिस्चार्ज बुक, आवेदक का पहचान पत्र, बैंक पास बुक, चिकित्सा से संबंधित मूल बिल तथा डिस्चार्ज की समरी (संबंधित चिकित्सक के मुहर सहित हस्ताक्षरित), अन्य स्रोत से उक्त हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त न करने का स्वःघोषणा प्रमाण पत्र। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्र निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते हैं तथा निदेशालय स्तर पर जांचोपरांत केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भेजा जाता है। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।


योजना का नाम:- विवाह हेतु अनुदान

लाभ:- रू0 50000/- प्रति पुत्री

पात्रता/लाभार्थी:- केवल हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा की प्रथम दो पुत्रियों के विवाह तथा सैनिक विधवा के पुर्नविवाह हेतु अनुदान।

नोट- विवाह होने के उपरान्त् 180 दिन के भीतर आवेदन करना आवश्यक है। सहायता प्राप्त न करने का स्वः घोषणा प्रमाणपत्र, आवेदक की बैंक पास बुक।

 

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-

डिस्चार्ज बुक, पी0पी00, आवेदक का पहचान पत्र, पुत्री का आयु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, अन्य स्रोत से उक्त हेतु

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- शिक्षा अनुदान

लाभ:- रू0 1000/- प्रतिमाह

पात्रता/लाभार्थी:- हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिक/सैनिक

विधवा के प्रथम दो बच्चों  (स्नातक कक्षा तक) तथा सैनिक विधवा स्नातकोत्तर के लिए अनुमन्य।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-डिस्चाज र् बुक, पी0पी00 पूर्व सैनिक के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी परिवार विवरण तथा आवेदक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, गत वर्ष में उत्तीर्ण की गयी कक्षा की अंक तालिका, अन्य स्रोत से उक्त हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त न करने का स्वः घोषणा प्रमाणपत्र। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है  तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- वोकेशनल ट्रैनिंग

लाभ:- अनुदान रू0 50000/- एकमुश्त।

पात्रता/लाभार्थी:- केवल हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिक विधवा, जिनके द्वारा केन्द्र/राज्य/

मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, हेतु अनुमन्य।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-डिस्चार्ज बुक, आवेदक का पहचान पत्र, बैंक पास बुक,केन्द्र/राज्य/मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा आवेदक के प्रशिक्षण के उपरान्त् स्वरोजगार किये जाने संबंधी प्रमाण पत्र।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है  तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 


योजना का नाम:- 100 % अशक्त बच्चों  हेतु अनुदान

लाभ:- रू0 3000/- प्रतिमाह

पात्रता/लाभार्थी:- सभी रैंक के पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा के शत-प्रतिशत दिव्यांग बच्चों हेतु अनुमन्य।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :- डिस्चार्ज बुक, पी0पी00, आवेदक का बैंक पास बुक, आवेदक एवं अशक्त बच्चे का पहचान पत्र, सेना चिकित्सालय द्वारा जारी पूर्व सैनिक के शत-प्रतिशत अशक्त बच्चे का प्रमाण पत्र। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- निराश्रित अनुदान

लाभ:- रू0 3000/-  प्रतिमाह

पात्रता/लाभार्थी:- समस्त रैंक के पूर्व सैनिक तथा सैनिक विधवा, दोनों की मृत्यु होने पर, उनके निराश्रित बच्चों को 21 वर्ष की आयु तकअथवा विवाह होने तक (जो भी पूर्व हो)अनुदान धनराशि दी जाती है।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-डिस्चार्ज बुक, आवेदक का पहचान पत्र, जन्म प्रमाण, बैंक पास बुक,

माता-पिता मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक पुत्री हो ने की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये

गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है  तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।



योजना का नाम:- विशेष चिकित्सा सहायता

लाभ:- अधिकतम रू01,50,000 (प्रथम बार)।अग्रेत्तर वर्षों हेतु  अधिकारियों को कुल व्यय का 75% एवं अन्य रैंक हेतु 90%(अधिकतम रू0 75000 प्रतिवर्ष)।

पात्रता/लाभार्थी:- समस्त रैंक के नान ई0सी0एच0एस0 सदस्य की निम्न बीमारियों हेतु अनुमन्य :-

  • एन्ज्योग्राफी, एन्ज्योप्लास्टी।
  • सी00बी0जी0, डाइलसिस।
  • ओपन हार्ट सज र्री।
  • वाल्ब रिप्लेसमेंट।
  • पेस मेकर इंप्लांट।
  • सिरिबल स्ट्रोक।
  • प्रोस्टेट सर्जरी।
  • ज्वाइंट रिप्लेसमेंट।
  • रिनल फिल्योर।
  • केंसर।

 आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-डिस्चार्ज बुक, आवेदक का पहचानपत्र, बैंक पासबुक, चिकित्सा से संबंधित मूल बिल, जिसमें संबंधित चिकित्सक के मुहर सहित हस्ताक्षर हो, एडमिशन एवं डिस्चाज र् रिपोर्ट जिसमें चिकित्सालय के समक्ष अधिकारी के हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित हो, अन्य स्रोत से उक्त हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त न करने का स्वःघोषणा प्रमाण पत्र।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है  तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- भवन निर्माण हेतु लिए गये ऋण के ब्याज की प्रतिपूर्ति

लाभ:- अधिकतम रू01,00,000 तक ब्याज की प्रतिपूर्ति

पात्रता/लाभार्थी:- युद्ध में शहीद सैनिक के आश्रित, युद्ध दिव्यांग सैनिक एवं शॉन्ति काल में सैन्य सेवा के कारण दिव्यॉग सेवानिवृत्त सैनिकों को भुगतान किया जाता है।

संबंधित द्वारा भवन निर्माण हेतु बैंको से, सरकारी एवं गैर सरकारी सस्ंथान जैसे एलआई.सी., जी.आई.सी. एवं हुडको से लिये गये ऋण के ब्याज के सापेक्ष प्रतिपूति र्।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-डिस्चार्ज बुक, पी0पी00,आवेदक का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, ऋण उपलब्ध कराने वाली संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र (जिसमें ऋण भुगतानकी तिथि,अवधि एवं धनराशि अंकित हो), भूमि व भवन का स्वामित्व प्रमाण पत्र।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- मोबिलिटी इक्विप मेन्ट सहायता मोडिफाईट

लाभ:- स्कूटर हेतु वास्तविक व्यय अथवा रू0 1,00,000, जो भी कमहो।

पात्रता/लाभार्थी:- पूर्व सैनिक जो सेवामुक्ति के बाद 50% से अधिक (लोवर लिम्ब) की दिव्यांगता हेतु ।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :- डिस्चार्ज बुक, पी0पी00, आवेदक का पहचान पत्र, बैंक पास बुक, सेना चिकित्सालय द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है  तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।



योजना का नाम:- प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना

लाभ:- पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के पुत्र को रू0 2500 प्रतिमाह एवं पुत्री को रू0 3000 प्रतिमाह।

पात्रता/लाभार्थी:- व्यवसायिक शिक्षा (इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेन्टल, वेटरनरी, एम0बी00 आदि के0एस0बी0 की वेबसाईट पर अंकित व्यवसायिक डिग्री कोर्स सूची) ग्रहण कर रहे जे0सी00 रैंक तक के पूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र/पुत्री।

आश्रित पुत्र/पुत्री द्वारा 12वीं/Minimum education qualification (MEQ की परीक्षा जो भी अनुमन्य हो) में 60 % से अधिक अंक प्राप्त किए हों।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in  पर आवेदक द्वारा पंजीयन के उपरान्त अपनी लॉगइनआई0डी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :-

आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, के0एस0बी0 की वेबसाईट पर उपलब्ध एनेक्जर-1, 2 एवं 3 को भरकर अपलोड करना, 10वीं की अंक तालिका, 12वीं/डम्फ की अंक तालिका, पूर्व सैनिक की श्रेणी के आधार पर जो भाग-2 आदेश/पहचान पत्र/पी0पी00 जो भी अनुमन्य हो, शपथ पत्र यदि पुत्र/पुत्री पूर्व सैनिक की सेवानिवृत्ति के बाद जन्म हुआ हो।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्तर पर जांच के उपरान्त सही पाये गये आवेदन पत्रों को निदेशालय सैनिक कल्याण को प्रेषित किये जाते है  तथा निदेशालय स्तर पर जांच के पश्चात् केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं। आवेदन सही पाये जाने पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत धनराशि का भुगतान एकमुश्त डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाता है।

 

योजना का नाम:- एम0बी0 बी0एस0/ बी0डी0एस0 में प्रवेश

लाभ:- केंद्र,राज्य सरकार की एमबीबीएस एवं बीडीएस सीटों में चयन में वेटेज।

पात्रता/लाभार्थी:- शहीद सैनिक/पूर्व सैनिक/सेवारत सैनिकों के आश्रितों को निम्नवत् वरीयता क्रम के आधार पर सीटां का आवंटन :-

  •  युद्व में शहीद सैनिक।
  •  युद्व में घायल सेवानिवृत्त सैनिक।
  •  शांति काल में सैन्य सेवा के कारण शहीद सैनिक।
  •  शांतिकाल में सैन्य सेवा के कारण दिव्यांग सैनिक।
  •  वीरता पदक धारक सैनिक

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:-  केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड की www.ksb.gov.in  से संबंधित आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जहां संबंधित सैनिक पंजीकृत हो, वहां से प्रमाणित करवाने के उपरांत निदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय से काउंटर साइन होता है, जिस हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :- आवेदन पत्र, 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, डिस्चाज र् बुक, पहचान पत्र।उक्त प्रमाण पत्र का उपयोग करने के बाद संबंधित सीटों में चयन हेतु वेटेज प्राप्त किया जा सकता है।