बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा चलाई जा रही योजनायें /Schemes run by Basic Education Department, Uttarakhand |
योजनायें :-
- निःशुल्क पाठ्य -पुस्तक योजना
- निःशुल्क जूता एवं बैग योजना
- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी0एम0 पोषण) योजना
- राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ।
योजना का नाम:- निःशुल्क पाठ्य -पुस्तक योजना
लाभ:- कक्षा 1 से 8 तक के समस्त छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिये निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध
करायी जाती हैं।
पात्रता/लाभार्थी:- समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं राज्य सरकार मान्यता प्राप्त मदरसे, के कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्रायें पात्र हैं।
आवेदन प्रक्रिया एवं चयन
प्रक्रिया:- संबंधित स्कूलों में अध्ययनरत समस्त
छात्र-छात्राओं को स्कूल स्तर से निःशुल्क पाठ् य पुस्तकें, सत्र के प्रारम्भ में ही उपलब्ध करा दी जाती है।
लाभ:-
बालक बालिकाऑ को जूता एवं बैग खरीदने हेतु, कक्षा
1 से 5 तक रू0 318.00 तथा कक्षा 6 से 8 तक
रू0 462.00 प्रति छात्र,डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान किया गया
है।
आवेदन
प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य के पास
आधार कार्ड, बैंक
खाता जमा करने पर, सत्र प्रारम्भ होने पर डी0बी0टी0 द्वारा धनराशि भुगतान की जाती है।
योजना का
नाम:- प्रधानमंत्री
पोषण शक्ति निर्माण (पी0एम0 पोषण)
योजना
लाभ:-
दोपहर का भोजन मेन्यू के आधार पर पकाकर बच्चों को खिलाया जाता
है, जिसमें दाल चावल/सब्जी
निर्धारित है। सप्ताह में 01 दिन
अण्डा, फल, गुड़ पापड़ी आदि दिया जाता है
तथा सप्ताह में दो दिन
फोर्टिॅफाइड दूध भी उपलब्ध
कराया जाता है।
पात्रता/लाभार्थी:-
समस्त राजकीय विद्यालय/ सहायता प्राप्त
विद्यालय/मदरसा /स्पेशल
ट्रेनिंग सेंटर में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त छात्र-छात्राएं, इस योजना हेतु पात्र होंगे।
योजना का
नाम:- राज्य
के समस्त राजकीय
एवं अशासकीय विद्यालयों
में प्रवेश प्रक्रिया ।
लाभ:-
कक्षा 1
से 8 तक विद्यालयों में प्रवेश करने के उपरांत, निःशुल्क शिक्षा, भोजन,
जूता-बैग, पुस्तकें प्रदान की जाती है।
पात्रता/लाभार्थी:-
कक्षा 01 में
प्रवेश करने हेतु बच्चे की
उम्र 06 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। वर्तमान
में आंगनवाडी बाल वाटिका में
पंजीकृत विद्यार्थी कक्षा 1 में प्रवेश हेतु
पात्र होंगे।
आवेदन
प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में
कक्षा 01 में प्रवेश प्रतिवर्ष माह अप्रैल में शुरू होता है
प्रवेश करने के दौरान बच्चे का अस्पताल /ए0एन0एम0 का
रजिस्टर अभिलेख, आंगनबाड़ी का अभिलेख,
ग्राम पंजिका/ परिवार रजिस्टर, अभिभावक /माता-पिता द्वारा बच्चे की आयु के सम्बन्ध में दिया गया घाेषणा-पत्र
में से कोई एक अभिलेख मान्य है, यदि कोई अन्य स्कूल से आता है तो संबंधित स्कूल छोड़ने की टी0सी0 अनिवार्य होगी।
Follow Us