उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित योजनाएं/पाठ्यक्रम /Schemes/courses run by Uttarakhand Directorate of Sanskrit Education
योजनायें :-
- संस्कृत पाठ्य पुस्तकों का मुद्रण एवं निःशुल्क वितरण
- संस्कृत विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति
योजना का नाम:- संस्कृत पाठ्य पुस्तकों का मुद्रण एवं निःशुल्क वितरण
लाभ:- कक्षा 1 से 5 तक रू. 250/- कक्षा 6 से 8 तक रू. 400/- कक्षा 9 से 10 तक रू. 600/- कक्षा 11 से 12 तक रू. 700/- की धनराशि, आर्थिक सहायता के रूप में प्रति विद्याथी र्
प्रतिवष र् प्रदान की जाती है।
पात्रता/लाभार्थी:- संस्कृत विद्यालयों की कक्षा-01 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे।
आवेदन प्रक्रिया एवं चयन
प्रक्रिया:- सम्बन्धित छात्र के आवेदन को विद्यालय के
प्रधानाचार्य द्वारा अग्रसारण/संस्तुति के पश्चात् सम्बन्धित जनपद के सहायक निदेशक द्वारा संस्तुति प्रदान करना। दस्तावेज - आधार कार्ड, बैंक खाता छात्र/छात्रा (जिस कक्षा में पढ रहे हों, उसी
सत्र में स्वयं/ अभिभावक
स्वतः अपणिसरकार पाेर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
कर सकते हैं।
योजना का नाम:- संस्कृत
विद्यालयों के
मेधावी विद्यार्थियों
को छात्रवृत्ति
लाभ:- पूर्व
मध्यमा (कक्षा-10) के कुल मेधावी विद्याथि र्यों को 20 माह के लिए प्रति माह रू. 500/- की छात्रवृत्ति दी जाती है तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा-12) के 03 मेधावी विद्यार्थियों को
प्रथम स्थान- रू0 20,000/- द्वितीय स्थान-रू0 15,000/- तृतीय स्थान-रू0 10,000/- की धनराशि दी जाती है।
पात्रता/लाभार्थी:- संस्कृत विद्यालयों की परिषदीय परीक्षा के मेधावी छात्रों (मैरिट लिस्ट
में टॉप 10), जो उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित /मान्यता
प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में ही उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हों तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा-12) के 03 मेधावी विद्यार्थियों को संस्कृत विद्यालयों की परिषदीय परीक्षा के मेधावी
छात्रों (मैरिट लिस्ट में टॉप 03) को उच्च स्तर की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति दी जाती है।
आवेदन प्रक्रिया एवं चयन
प्रक्रिया:- सम्बन्धित छात्र के आवेदन को विद्यालय के
प्रधानाचार्य द्वारा
अग्रसारण/संस्तुति के पश्चात् सम्बन्धित जनपद के
सहायक निदेशक द्वारा संस्तुति प्रदान करना। दस्तावेज - आधार कार्ड, बैंक खाता, मेरिट सूची का प्रमाण पत्र।
छात्र/छात्रा (मैरिट सूची में आने पर) उसी सत्र में स्वयं/अभिभावक
स्वतः अपणिसरकार पाेर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
कर सकते हैं
Follow Us