Total Count

उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमि0 (यू0पी0सी0एल0) द्वारा संचालित योजनायें /Schemes run by Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL)

 

  उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमि0 (यू0पी0सी0एल0)  द्वारा संचालित योजनायें /Schemes run by Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL)


योजना का नाम:- नये विद्युत मीटर (घरेलू)  संयोजन/कनेक्शन की  प्रक्रिया एल०टी० संयोजन एच०टी० संयोजन

लाभ:- विद्युत कनेक्शन-  बिजली/विद्युत को  संबंधित  आवास/भवन में  सुचारू रूप से  संचालित करने के  लिए आवश्यक है।  निर्धारित शुल्क  जमा कर कनेक्शन  लेना होता है।

 पात्रता/लाभार्थी:-  कोई भी  व्यक्ति जो  नया विद्युत  संयोजन लेना  चाहता है  अथवा  अस्थायी  विद्युत  संयोजन लेना  चाहता है  अथवा  संयोजन में  भार  वृद्धि/कमी  करना चाहता  है, आवेदन  कर सकता  है।  

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया/संस्तुति प्रक्रिया:- विद्युत संयोजन के आवेदन हेतु आवेदक, विभाग की वेबसाइट   से फार्म  डाउनलोड कर सकते हैं या सम्बन्धित क्षेत्र के यूपीसीएल कार्यालय से  आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभाग की वेबसाइट   www-upcl.org पर ऑन लाईन आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है। आवेदन के साथ आई डी प्रूफ  (आधार कार्ड, वोटर आई०डी०, पासपोर्ट, राशन  कार्ड आदि में से कोई भी एक) Ownership Proof (sale deed, lease deed, registered general power attorney, Municipal tax receipt, Letter of allotment आदि में से कोई एक) । यदि  Ownership Proof में इंगित उक्त  दस्तोवज में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न होने तो तीन गुणा प्रतिभूति  धनराशि जमा करने का भी प्रावधान उपलब्ध है। आवेदन पत्र व उपरोक्त दस्तावेज ऑन लाईन माध्यम से अथवा सम्बन्धित  कार्यालय में जमा किये जा सकते है। आवेदन व दस्तावेज की जांच करने  के उपरान्त आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। तदोपरान्त  विभागीय कार्मिकों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाता है, जिसके अनुसार  आवेदक को निर्धारित धनराशि ऑनलाईन/ऑफलाईन के माध्यम से भुगतान  करनी होती है। सम्पूर्ण औपचारिक्तायें पूर्ण होने के उपरान्त विद्युत संयोजन  का मीटर संबंधित भवन/ क्षेत्र में लगाया जाता है। यह प्रक्रिया वत र्मान में  विभागीय वेबसाइट  www.upcl.org  के माध्यम तथा अपणि सरकार पोट र्ल  माध्यम एवं वाणिज्य/औद्योगिक संयोजन हेतु सिंगल विंडो पोट र्ल के माध्यम  से भी संचालित है।