आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड/Department of AYUSH and AYUSH Education, Uttarakhand |
योजना का
नाम:- आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्र-
आयुष्मान भारत योजना
लाभ:- राज्य
में कुल 300 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र संचालित हैं, जिनमें
रोगानुसार औषधि वितरण, रोगानुसार
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रदान
की जाती है। प्रकृति परीक्षण एवं ऋतुचर्या-दिनचर्या के अनुसार काउन्सलिंग, गैर-संक्रामक रोगों जैसे-डायबिटिस, उच्च
रक्तचाप, ओरल कैंसर,
ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल
कैंसर की जॉच एवं निदान किया जाता है। औषधीय
पौधौं का वितरण। इस
हेतु प्रति व्यक्ति रू0 1.00 ग्रामीण क्षेत्र एवं रू0 2.00 शहरी क्षेत्र में ओ0पी0 डी0 शुल्क निर्धारित है।
पात्रता/लाभार्थी:- कोई भी आयु वर्ग
आवेदन
प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- लाभार्थी जिसने राजकीय
आयुर्वेदिक, यूनानी, हौम्योपैथी
औषधालय/ चिकित्सालय में पंजीकरण करवाया हो।
लाभ:- आयुष
के माध्यम से स्कूली बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली का विकास करना, रोगानुसार
औषधि वितरण करना। यह सुविधा निःशुल्क है।
पात्रता/लाभार्थी:- स्कूली बच्चे
आवेदन
प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- राजकीय स्कूलों में
पंजीकृत बच्चे
योजना का
नाम:- सुप्रजा- आयुष के माध्यम से गर्भवती माताओं एवं नवजात बच्चों हेतु
स्वास्थ्य लाभ
लाभ:- आयुर्वेद
चिकित्सा के माध्यम से गर्भवती माताओं एवं नवजात बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना।
रोगानुसार औषधि वितरण करना। इस हेतु प्रति
व्यक्ति रू0 10.00 ओ0पी0डी0 शुल्क निर्धारित है।
पात्रता/लाभार्थी:- मातृ एवं नवजात शिशु
आवेदन
प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- 03 आयुर्वेदिक कॉलेज
(आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय कैम्पस, ऋषिकुल एवं गुरूकुल)
में उपचार हेतु पंजीकृत लाभार्थी।
योजना का
नाम:- योग वैलनेस केन्द्र
लाभ:- रोगानुसार
योग, प्राकृतिक चिकित्सा प्रदान करना एवं काउन्सलिंग प्रदान करना। इस हेतु प्रति व्यक्ति
रू0 1.00 ग्रामीण क्षेत्र एवं रू0 2.00 शहरी क्षेत्र में ओ0पी0 डी0 शुल्क
निर्धारित है।
पात्रता/लाभार्थी:- कोई भी आयुवर्ग
आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- लाभार्थी जिसने चिन्हित राजकीय आयुर्वेदिक, चिकित्सालय में पंजीकरण करवाया हो। ’’’’’’ ’’’’’’’’
Follow Us