Total Count

उत्तराखण्ड की भौगोलिक सीमाएँ , स्थिति एवं विस्तार /Geographical boundaries, location and expansion of Uttarakhand

 

उत्तराखण्ड की भौगोलिक सीमाएँ , स्थिति एवं विस्तार /Geographical boundaries, location and expansion of Uttarakhand

 भौगोलिक सीमाएँ

भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी भावर से लेकर हिमाचल तक तथा टोंस-यमुना से लेकर काली शारदा तक विस्तृत क्षेत्र है. उत्तराखण्ड क्षेत्र में कुमाऊँ मण्डल के छुः जनपद यथा-नैनीताल, ऊधमसिंह नगर. वागेश्वर, पिथोरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा तथा गढ़वाल मण्डल के जनपद यथा-देहरादून. पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी संम्मिलित है. सहारनपुर मण्डल का हरिद्वार जनपद भी उत्तराखण्ड में सम्मिलित किया गया है. गढ़वाल मण्डल हिमालय के केन्द्रीय संभाग में स्थित है. पहाड़ी की तलहटी में ऊधमसिंह नगर तथा देहरादून के तराई एवं.भावर क्षेत्र हैं

         कुमाऊँ की दक्षिणी सीमा भावर-तराई प्रदेश तक फैली है तथा काली शारदा अति प्राचीनकाल से राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की सीमा रही है. पश्चिम की ओर गढ़वाल राज्य की सीमा पहले सभल और सहारनपुर के उत्तरी भाग तक विस्तृत थी. गढ़वाल राज्य की पश्चिमी सीमा टोंस यमुना की पश्चिमी घाटी तक तथा हिमाचल प्रदेश में सतलुज के पूर्वी तट तक एवं दक्षिण पश्चिम में दृश्यद्वती और सरस्वती के स्रोत प्रदेशों तक फैली है,

         इस प्रकार उत्तराखण्ड की सीमाओं के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश का समस्त उत्तर पर्वतीय भाग, जो तराई-भावर की पट्टी से आरम्भ होकर भारत-तिब्बत सीमांत तक फैला हुआ है तथा यमुना टोंस की पश्चिमी घाटी से लेकर शारदा तक विस्तृत है,आता है,

 स्थिति एवं विस्तार

उत्तराखण्ड का अक्षांशीय विस्तार 28°43' से 31°27' उत्तर तक एवं देशांतरीय विस्तार 77°34' से 81°02' पूर्वी देशांतर तक है. इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किमी है वर्ष 201। की जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र की जनसंख्या 100,86,292 है जो देश का 20वों वड़ा राज्य है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसके अन्तर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, गढ़वाल, चमोली, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, वागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले आते हैं.