उत्तराखण्ड की भौगोलिक सीमाएँ , स्थिति एवं विस्तार /Geographical boundaries, location and expansion of Uttarakhand
भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी भावर से लेकर हिमाचल तक तथा
टोंस-यमुना से लेकर काली शारदा तक विस्तृत क्षेत्र है. उत्तराखण्ड क्षेत्र में
कुमाऊँ मण्डल के छुः जनपद यथा-नैनीताल, ऊधमसिंह नगर. वागेश्वर, पिथोरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा तथा गढ़वाल मण्डल के जनपद यथा-देहरादून. पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी
संम्मिलित है. सहारनपुर मण्डल का हरिद्वार जनपद भी उत्तराखण्ड में सम्मिलित किया
गया है. गढ़वाल मण्डल हिमालय के केन्द्रीय संभाग में स्थित है. पहाड़ी की तलहटी
में ऊधमसिंह नगर तथा देहरादून के तराई एवं.भावर क्षेत्र हैं
उत्तराखण्ड का अक्षांशीय विस्तार 28°43' से 31°27' उत्तर तक एवं देशांतरीय विस्तार 77°34' से 81°02' पूर्वी
देशांतर तक है. इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किमी है वर्ष 201। की जनगणना के अनुसार इस
क्षेत्र की जनसंख्या 100,86,292 है जो देश
का 20वों वड़ा राज्य है. प्रशासनिक
दृष्टिकोण से इसके अन्तर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, गढ़वाल, चमोली, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, वागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले आते हैं.
Follow Us