Total Count

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, थानो रोड, निकट महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज, रायपुर देहरादून- वेबसाइट - https://sssc.uk.gov.in/ Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission, Thano Road, Near Maharana Pratap Sports College, Raipur Dehradun - Website - https://sssc.uk.gov.in/

 
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, थानो रोड, निकट महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज,  रायपुर देहरादून- वेबसाइट  - https://sssc.uk.gov.in/   Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission, Thano Road, Near Maharana Pratap Sports College, Raipur Dehradun - Website - https://sssc.uk.gov.in/


योजना का नाम:-  उत्तराखण्ड राज्य में  समूह ‘‘ग’’ की  सरकारी नौकरी प्राप्त  करने हेतु, उत्तराखण्ड  अधीनस्थ सेवा चयन  आयोग द्वारा आयोजित  की जाने वाली  परीक्षाओं के संबंध में।  

लाभ:- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन में  आयोग, राज्य के किसी भी राजकीय  विभाग/ संगठन/आयोग/संस्था के  लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर  समूह-’ग’ की (जो परीक्षाएं अधीनस्थ  सेवा चयन आयोग की परिधि में है)  सीधी भर्ती के रिक्त पदों हेतु परीक्षा  आयोजित करने के लिए राज्य की  संस्था है। राजकीय विभागों द्वारा सीधी  भर्ती के रिक्त पदों हेतु संबंधित पदाें  की सेवानियमावली के अंतग र्त रिक्तियों  का अधियाचन (अधियाचन का सामान्य  अर्थ है कि संबंधित पद हेतु कितनी  रिक्तियां है तथा संबंधित रिक्तियां  किन-किन श्रेणी के लिए आरक्षित है,  के अनुसार तैयार कर) अधीनस्थ सेवा  चयन आयोग को प्रेषित किया जाता  है। आयोग द्वारा अधियाचन के  परीक्षणोपरान्त सम्बन्धित पदाें पर चयन  हेतु लिखित परीक्षा आयोजित किये  जाने हेतु राज्य के समस्त पात्र  अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमन्त्रित  किए जाते हैं। आवेदन हेतु निर्धारित  शुल्क अभ्यर्थी द्वारा जमा करना होता है

पात्रता/लाभार्थी:- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की  परिधि के बाहर समूह ‘‘ग’’ के सीधी  भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु निम्नलिखित  अनिवार्य/वांछनीय अर्हताओं में से एक  होनी आवश्यक है :- (क) अभ्यर्थी का उत्तराखण्ड राज्य में  स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में  आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि तक  पंजीकरण हुआ हो। (ख) अभ्यर्थी  उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी  निवास-प्रमाण पत्र धारक हो। (ग)  अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड का स्थायी  निवास प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में  अभ्यर्थी द्वारा अपनी हाईस्कूल या  इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष स्तर की शिक्षा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित  मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण की  गयी हो। साथ ही विज्ञापन में उल्लिखित  अन्य अनिवार्य/वांछित योग्यता धारित  करते हों, आवेदन कर सकते हैं।  

सम्पूर्ण प्रकिया उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा  आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के समान है। तथापि समूह ’ग’ के पदों पर भर्ती

 आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- हेतु लाेक सेवा  आयोग से इतर साक्षात्कार का प्राविधान नहीं है  तथा परीक्षाओं के आवेदन के लिए अधीनस्थ सेवा  चयन आयोग की वेबसाइट   https://sssc-uk gov.in  में आवेदन करना होता है। कोई भी  अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु तैयारी  करना चाहता हा अथवा कर रहा हो, वह उक्त  वेबसाइट   को समय-समय पर देखते रहे ताकि वह  भर्ती विज्ञापन से अपडेट रह सके। साथ ही तैयारी  कैसे करनी है, इसके लिए आयोग द्वारा आयोजित  की गयी विभिन्न परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्राें को निःशुल्क डाउनलोड कर पाठ्यकम देखकर तैयारी  कर सकते है