Total Count

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग |Skill Development and Employment Department uttrakhand

 

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग |Skill Development and Employment Department uttrakhand

 

योजनायें :- 

  • राज्य पोषित योजना  एम्पलायमेंट लिंक स्किल  ट्रेनिंग प्रोग्राम  (ELSTP)
  • दस्तकार प्रशिक्षण I.T.I.


योजना का नाम:- राज्य पोषित योजना  एम्पलायमेंट लिंक स्किल  ट्रेनिंग प्रोग्राम  (ELSTP)

लाभ:-  यह प्रशिक्षण निःशुल्क है। इस प्रशिक्षण की अवधि 3 से 6 माह है  जिसमें रोजगार/स्वरोजगारपरक यथा  आईटी, स्वास्थ्य, कृषि, ब्यूटी वेलनेस,  इलैक्ट्रानिक्स आदि प्रशिक्षण कोर्स  आयोजित कराये जाते हैं। प्रशिक्षण  प्रदाता रोजगार प्रदान करने का भी  प्रयास करता है।  

पात्रता/लाभार्थी:-  
राज्य के  बेरोजगार/स्कूल  ड्रॉपआउट /अन्य  वंचित वर्ग के युवा।

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति की  वेबसाइट   पर पंजीयन किया जा सकता है।   www.uksdm.org  तथा  वेबसाइट   में उपलब्ध निजी प्रशिक्षण प्रदाता केन्द्रों की सूची के अनुसार  उल्लिखित केन्द्रों में भी आवेदन कर सकता है। इच्छुक युवा द्वारा उक्त जॉबरोल  का चयन कर संस्था से सम्पर्क किया जा सकता है। सक्रिय संस्थाओं की सूची  विभागीय वेबसाइट   पर उपलब्ध है। आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को अपना आधार  कार्ड, संबंधित कोर्स के अनुसार शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की आवश्यकता  होगी।

 


योजना का नाम:- दस्तकार प्रशिक्षण I.T.I.

 लाभ:-  जनपदों के आई0टी0आई के माध्यम  से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं  को निजी क्षेत्र में रोजगार अथवा  स्वरोजगार के अवसरों से जोड़कर  लाभान्वित करना। यह प्रशिक्षण 1 वर्ष  एवं 2 वर्ष का होता है।  

पात्रता/लाभार्थी:- आठवीं/दसवीं पास  शुल्क वर्तमान में  रू0 4000/-  प्रतिवर्ष निर्धारित है।  

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- विभाग द्वारा विज्ञापन के माध्यम से ITI में प्रवेश प्रक्रिया प्रकाशित की जाती  है। प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष जुलाई से सितम्बर के मध्य आयोजित होती है।  www.vpputtarakhand.in पर आवेदन करना होता है।  आवेदन के दौरान आधार कार्ड, आरक्षण संबंधी समस्त प्रमाण पत्र, स्थायी निवास  प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मो0 नंबर की आवश्यकता होगी। अंत में मेरिट के आधार  पर आनॅलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया होने के उपरांत प्रवेश दिया जाता है।  

 

 

योजना का नाम:- मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन एवं वैष्विक रोजगार योजना

लाभ:- विदेशी नियोजकों द्वारा उपलब्ध कराई  जाने वाली मांग के आधार पर राज्य  के युवाओं को Domain (Language, Culture, Work Ethics, nurshing, hospitality)  क्षेत्र में कोशल उन्नयन  प्रषिक्षण के साथ-साथ सम्बन्धित देश  के बारे में प्रषिक्षण प्रदान करना तथा  विदेशों में सेवा/नौकरी के अवसर  उपलब्ध कराना।  

पात्रता/लाभार्थी:- राज्य का कोई भी  युवा  

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- विदेश रोजगार हेतु इच्छुक युवाओं द्वारा अपणी सरकार पोर्टल पर पंजीयन  कराया जाता है। पंजीकरण हेतु प्रारम्भिक जानकारी, यथा किस क्षेत्र में काम  करना चाहता है, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, के साथ ही पासपोर्ट संबंधी  जानकारी मांगी जाती है। पंजीकरण के उपरांत, आवेदक को स्क्रीनिंग हेतु बुलाया जायेगा। स्क्रीनिंक परीक्षा में सफल होने के उपरांत प्रशिक्षण हेतु अर्ह  होंगे। स्क्रीनिंग होने के उपरांत अभ्यर्थी से आधार कार्ड, बैंक खाता, स्थायी  निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षण आवासीय/नॉन आवासीय हो  सकता है। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया  जायेगा तथा कुल प्रशिक्षण लागत का 60 प्रतिशत तक ऋण लेने पर उक्त लोन  के ब्याज का 75 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। ऋण न लेने  की स्थिति में राज्य सरकार 20 प्रतिशत ही देगी। ऋण हेतु प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षण  के दौरान आवेदन करेगा। संबंधित विभाग, प्रशिक्षणार्थी को लोन लेने में सहयोग  करता है। प्रशिक्षण लेने के उपरांत, नियोजित कम्पनी/संस्था, द्वारा  टेस्ट/साक्षात्कार लिया जाता है। उसमें पास होने के उपरांत ही संबंधित  प्रशिक्षणार्थी को विदेश में रोजगार हेतु भेजा जाता है। अपणि सरकार पोर्टल पर  पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार खुली रहती है।


4/sidebar/recent