Total Count

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क) |Uttarakhand Science Education and Research Center (U-Circ).

 

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क) |Uttarakhand Science Education and Research Center (U-Circ).

 योजनायें :- 


योजना का नाम:- E-Content का  विकास एवं प्रसारण

लाभ:- ऑनलाईन शिक्षा प्रदाता कम्पनियों यथा (बायजूस, वेदांतु जैसे प्लेटफार्मों) से भी उच्चस्तर की ई-पाठ्य सामगि्रयों को कक्षा  9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान,  रसायन विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में व्याख्यान  निःशुल्क द्विभाषीय ऑफलाइन/ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा  रहे हैं।  

पात्रता/लाभार्थी:- प्रदेश के समस्त  छात्र-छात्राए  

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- विद्यार्थी यूसक र् की वेबसाइट   userc.in पर  जाकर कुछ ई-सामगि्रयों को देख सकते है।  परन्तु पूरे कोर्स हेतु गूगल प्ले  से Vidya saar ऐप डाउनलोड कर अपना मो0 नं0 पंजीकृत  कर निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं तथा जहां  इंटरनेट नहीं है,ऐसे  विद्यालयों में यूसक र् द्वारा  विद्यालय में एक डिवाइस प्रदान की जाती है,  जिससे विद्यार्थियों को पूरा कोस र् ऑफलाईन  माध्यम से पढ़ाया जा सकता है।

 

 योजना का नाम:- STEM (Science Technology, Engineering, Mathematics प्रयोगशालाओं की  स्थापना एवं  संचालन।

लाभ:- प्रदेश के समस्त जनपदों के माध्यमिक एवं डिग्रीस्तर के  विद्यार्थियों के विज्ञान प्रयोगात्मक स्तर के सुदढ़ीकरण तथा  Hands-on-Activities  हेतु विभिन्न विद्यालयो में अध्ययनरत  कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु प्रायोगिक विज्ञान  हेतु अद्यतन प्रदेशभर में 41 स्टैम लैब स्थापित की जा चुकी  है, जिसमें छात्र-छात्राएं विज्ञान संबंधी प्रयोग करते हैं।

 पात्रता/लाभार्थी:- STEM प्रयोगशाला  वाले विद्यालय के  साथ ही निकट  क्षेत्र के प्रत्येक  विद्यालय के छात्र-  छात्राएं

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- STEM प्रयोगशाला वाले विद्यालय के समस्त  छात्र-छात्राएं स्कूल में स्थापित प्रयोगशालाओं में  प्रयोग कर सकते हैं तथा जिन विद्यालयों में  प्रयोगशाला न हो वह ऐसे नजदीकी विद्यालय से  सम्पक र् कर लाभ उठा सकते हैं।

 

योजना का नाम:- विभिन्न क्षेत्रों में  आउटरीच  कार्यक्रमों का  संचालन।

लाभ:-  प्रदेश मे विज्ञान शिक्षा एवं विज्ञान के अनुसंधानों द्वारा उनके  लाभों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु छात्र-छात्राओं,  अध्यापको तथा आमजन तक वैज्ञानिक चेतना का विकास एवं  वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन  माध्यम से कार्यक्रमो के आयोजन की सूचना का प्रसार  विभिन्न सोशल मीडिया साइट के माध्यमो तथा यूसकर् विज्ञान  चेतना केन्द्रों (जोकि राज्य में वर्तमान में कुल 200 हैं।) व उच्च शिक्षा में कार्यरत यूसकर् नोडल अधिकारियों के माध्यम  से किया जाता हैं।

पात्रता/लाभार्थी:- समस्त छात्र छात्राए  एवं आमजन

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- आउटरीच कार्यक्रमों की कोई अवधि निर्धारित  नहीं है कुछ कार्यक्रम एक दिवसीय, कुछ  बहुदिवसीय होते है। प्रतिभाग करने के लिए  सर्वप्रथम यू-सर्क द्वारा गूगल फॉर्म के माध्यम से  आवेदन मांगे जाते हैं तथा उसके उपरांत समस्त  छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकती हैं। ऑफलाइ र्न  माध्यम से आयोजित कार्यक्रमों में आयोजन स्थल  के आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्रायें तथा  आमजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं,  जिसकी सूचना सम्बन्धित आयोजन स्थल संस्था अथवा यू-सर्क विज्ञान चेतना केन्द्रों द्वारा दी जाती है।

  

योजना का नाम:- Experiential Learning के  अन्तग र्त हैण्डस  ऑन ट्रेनिंग तथा  एस्पोजर विजिट

लाभ:- प्रदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों एव विद्यार्थियों को विभिन्न  संस्थानों के साथ सहयोगात्मक रूप से प्रयोगात्मक ज्ञान  प्रदान करने हेतु विभिन्न विषयों पर निःशुल्क आवासीय व्दम ूममा भ्ंदके.वद जतंपदपदह ;ब्मतजपपिबंजम चतवहतंउउमद्ध प्रशिक्षणों  का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थानों के न्ळध्च्ळध्त्मेमंतबीमतेध् ज्मंबीमते द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस आवासीय  प्रशिक्षण के दौरान भाेजन, भी निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

 पात्रता/लाभार्थी:-  प्रदेश के समस्त  शैक्षणिक संस्थानों  (निजी और  राजकीय दोनों) से  स्नातक,  स्नातकोत्तर स्तर  के छात्र-छात्राएं,  शोधार्थी एवं  प्राध्यापक  

 आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- इसमें आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं  को अपने का ॅलेज/विश्वविद्यालय से अग्रसारित  कराकर गूगल फाॅर्म के माध्यम से यू-सर्क में जमा  कराते है। यू-सर्क द्वारा चयन प्रक्रिया (प्रशिक्षण  सम्बन्धी वांछित विषय एवं योग्यता युक्त पूर्ण भरे  आवेदनों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार  पर चयन) के उपरांत चयनित छात्र-छात्राएं  निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।  


4/sidebar/recent