जनजाति |Shouka Tribe |
यह जनजाति उत्तराखण्ड में कुमाऊँ मण्डल में पिथौरागढ़ के
पूर्वी भाग तथा नेपाल एवं तिब्बत की सीमा के निकट निवास करती है. पिथौरागढ़ जिले
की ऊँची पर्वतीय शृंखलाओं पर भी इसका निवास है.
जनजाति |Shouka Tribe |
बेशभूषा
पुरुष लोग गाउननुमा वस्त्र 'रहगा', 'खक्सखसी', चूड़ीदार पायजामा, चौबंदी तथा पगड़ी अथवा टोपी पहनते
हैं. महिलाएँ चुंड (ऊनी वस्त्र), कमर में 'ज्यूज्यड' नामक कपड़ा भी वाँधती हैं. इन्हें आभूषण पहनने का विशेष शीक है.
जनजाति |Shouka Tribe |
व्यवसाय
आजीविका के लिए इन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण खेती-बाड़ी करना वहुत कठिन होता है. शीका जनजाति भेड़पालन तथा ऊन का व्यवसाय करती है. तिव्वत के साथ व्यापार बन्द हो जाने के कारण इनकी आजीविका पर प्रभाव पड़ा है. शीका लोगों का जड़ी-बूटी वेचना भी परम्परागत व्यवसाय है. उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले की तिब्वत (चीन) और नेपाल की सीमा से सटी यह जनजाति ( शीका), धारचूला और मनुस्यारी तहसील आन्दोलन की लपेट में है. इस जनजाति के लोग नौकरियों में आरक्षण की माँग कर रहे हैं.
जनजाति |Shouka Tribe |
Follow Us