पटवादनगर|Patwadnagar |
पटवादनगर 29° 20' उत्तर अक्षांश और 79° 27 पूर्व देशांतर में तथा समुद्रतल से 1,615 मीटर की ऊँचाई है. यह नैनीताल नगर सीमा में स्थित बलदिया खान से 3 किलोमीटर दूर काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर है. यह स्थान राज्य टीका संस्थान हेतु प्रसिद्ध है. इस संस्थान की स्थापना हेतु 1903 व 1904 में 42 हेक्टेयर वन भूमि अधि-गृहीत की गई थी तथा यहाँ पर चेचक निवारण हेतु टीका का लसीका बनाना प्रारम्भ किया गया, जिसे केवल उत्तर प्रदेश को ही नहीं, दल्कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश एवं नेपाल को उपलब्ध कराया जाता है. यह सैनिक छावनियां रेलवे एवं निजी संस्थान को भी उनकी माँग पूरी करता है. आयश्यकतानुसार यह संस्थाएँ जल के जीवाणु एवं रासायनिक परीक्षण भी पूरी करता है, यहाँ पर एक मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र है.
Follow Us