Total Count

पंचकेदार |Panchkedar| Panchkedar of Uttrakhand


पंच केदार उत्तराखंड राज्य में स्थित पांच शिव मंदिरों का एक समूह है। इन मंदिरों को भगवान शिव के पांच अंगों का प्रतीक माना जाता है जिनका विवरण निम्न प्रकार से है। 

श्री केदारनाथ मन्दिर

Kedarnath Temple|श्री केदारनाथ मंदिर 

समुद्र तल से 11,750 मीटर की ऊँचाई पर पाण्डवों द्वारा स्थापित श्री केदार नाथ जी भगवान शिवशंकर के बारह ज्योति- लिंगों में से एक है यह मंदिर भगवान शिव के कूबड़ का प्रतीक है। यह पंच केदार में सबसे प्रसिद्ध और सबसे ऊंचा मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि सर्वप्रथम केदारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के पश्चात् ही श्री वद्रीनाथ के दर्शन करने जाते हैं. यहाँ पर मंदाकिनी, मधुगंगा, स्वर्गरोहणी तथा सरस्वती चारों जलधाराएं हिमक्त की शिखरों से प्रकट होती है.


तुंगनाथ

तुंगनाथ मंदिर |Tungnath Temple

ऊँखीमठ से 30 किमी तथा चोपता से किमी की दूरी पर 12,570 फीट की ऊँचाई पर तुंगनाथजी का मंदिर है.यहाँ भगवान शंकर की भुजाओं की पूजा होती है समीप में ही रावण शिला है जहाँ रावण ने भगवान शिव की आराधना की थी.


रुद्रनाथ

Rudranath Temple|रुद्रनाथ मंदिर 

यहाँ पर भगवान शिव की पूजा नीलकण्टठ के रूप में की जाती है. रुद्रनाथजी का मन्दिर गोपेश्वर से किमी दूर गंगोल गाँव तथा यहाँ से 18 किमी पैदल मार्ग से 12,000 फीट की ऊँचाई पर पाषाण गुफा के भीतर रुद्रनाथजी का मन्दिर है. यहाँ शिवजी की रौद्रूप की साक्षात मुख्य प्रतिमा है. यह क्षेत्र पितृ तीर्थ नाम से प्रसिद्ध है.


मन्दमहेश्वर महादेव

मंद्म्हेश्वर महादेव |Mandmeshwar Mahadev


मन्दमहेश्वर महादेव: पंच केदार में दूसरा ज्योतिर्लिंग

मन्दमहेश्वर (जिसे मध्यमहेश्वर भी कहा जाता है) उत्तराखंड में स्थित पंच केदार में से दूसरा ज्योतिर्लिंग है। यहाँ भगवान शंकर का विशाल मन्दिर है. इस मन्दिर में उनकी नाभि की पूजा होती है.

  यह भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन और पवित्र हिंदू मंदिर है। 3,497 मीटर (11,470 फीट) की ऊंचाई पर स्थित, यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है


कल्पेश्वर

Kalpeshwar Mahadev| कल्पेश्वर महादेव 


कल्पेश्वर मन्दिर उत्तराखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मन्दिर उर्गम घाटी में समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इस मन्दिर में 'जटा' या हिन्दू धर्म में मान्य त्रिदेवों में से एक भगवान शिव के उलझे हुए बालों की पूजा की जाती है। कल्पेश्वर मन्दिर 'पंचकेदार' तीर्थ यात्रा में पाँचवें स्थान पर आता है। वर्ष के किसी भी समय यहाँ का दौरा किया जा सकता है। इस छोटे-से पत्थर के मन्दिर में एक गुफ़ा के माध्यम से पहुँचा जा सकता है।

स्थिति
कल्पेश्वर मन्दिर काफ़ी ऊँचाई पर स्थित है। भगवान शिव को समर्पित यह स्थान पवित्र धाम माना जाता है। कल्पेश्वर उत्तराखण्ड के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों मे से एक है। यह उत्तराखण्ड के असीम प्राकृतिक सौंदर्य को अपने मे समाए हिमालय की पर्वत शृंखलाओं के मध्य में स्थित है। कल्पेश्वर सनातन हिन्दू संस्कृति के शाश्वत संदेश के प्रतीक रूप मे स्थित है। एक कथा के अनुसार, एक लोकप्रिय ऋषि अरघ्या मन्दिर में कल्प वृक्ष के नीचे ध्यान करते थे। यह भी माना जाता है की उन्होंने अप्सरा उर्वशी को इस स्थान पर बनाया था। कल्पेश्वर मन्दिर के पुरोहित दक्षिण भारत के नंबूदिरी ब्राह्मण हैं। इनके बारे में कहा जाता है की ये आदिगुरु शंकराचार्य के शिष्य हैं।

कथा
    कल्पेश्वर में भगवान शंकर का भव्य मन्दिर बना है। कल्पेश्वर के बारे में पौराणिक ग्रंथों में विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है। इस पावन भूमि के संदर्भ में कुछ रोचक कथाएँ भी प्रचलित हैं, जो इसके महत्व को विस्तार पूर्वक दर्शाती हैं। माना जाता है कि यह वह स्थान है, जहाँ महाभारत के युद्ध के पश्चात विजयी पांडवों ने युद्ध में मारे गए अपने संबंधियों की हत्या करने की आत्मग्लानि से पीड़ित होकर इस क्षोभ एवं पाप से मुक्ति पाने हेतु वेदव्यास से प्रायश्चित करने के विधान को जानना चाहा। व्यास जी ने कहा की कुलघाती का कभी कल्याण नहीं होता है, परंतु इस पाप से मुक्ति चाहते हो तो केदार जाकर भगवान शिव की पूजा एवं दर्शन करो। व्यास जी से निर्देश और उपदेश ग्रहण कर पांडव भगवान शिव के दर्शन हेतु यात्रा पर निकल पड़े। पांडव सर्वप्रथम काशी पहुँचे। शिव के आशीर्वाद की कामना की, परंतु भगवान शिव इस कार्य हेतु इच्छुक न थे। पांडवों को गोत्र हत्या का दोषी मानकर शिव पांडवों को दर्शन नहीं देना चाहते थे। पांडव निराश होकर व्यास द्वारा निर्देशित केदार की ओर मुड़ गये। पांडवों को आते देख भगवान शंकर गुप्तकाशी में अन्तर्धान हो गये। उसके बाद कुछ दूर जाकर महादेव ने दर्शन न देने की इच्छा से 'महिष' यानि भैसें का रूप धारण किया व अन्य पशुओं के साथ विचरण करने लगे। पांडवों को इसका ज्ञान आकाशवाणी के द्वारा प्राप्त हुआ। अत: भीम ने विशाल रूप धारण कर दो पहाडों पर पैर फैला दिये, जिसके निचे से अन्य पशु तो निकल गए, पर शिव रूपी महिष पैर के नीचे से जाने को तैयार नहीं हुए। भीम बलपूर्वक भैंसे पर झपट पड़े, लेकिन बैल दलदली भूमि में अंतर्ध्यान होने लगा। तब भीम ने बैल की पीठ को पकड़ लिया। भगवान शंकर की भैंसे की पीठ की आकृति पिंड रूप में केदारनाथ में पूजी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान शिव भैंसे के रूप में पृथ्वी के गर्भ में अंतर्ध्यान हुए तो उनके धड़ का ऊपरी भाग काठमांडू में प्रकट हुआ, जहाँ पर 'पशुपतिनाथ' का मन्दिर है। शिव की भुजाएँ 'तुंगनाथ' में, नाभि 'मध्यमेश्वर' में, मुख 'रुद्रनाथ' में तथा जटा 'कल्पेश्वर' में प्रकट हुए। यह चार स्थल पंचकेदार के नाम से विख्यात हैं। इन चार स्थानों सहित श्री केदारनाथ को 'पंचकेदार' भी कहा जाता है।

पुराण कथा
    शिवपुराण के अनुसार ऋषि दुर्वासा ने इसी स्थान पर वरदान देने वाले कल्प वृक्ष के नीचे बैठकर तपस्या की थी, तब से यह 'कल्पेश्वर' कहलाने लगा। केदार खंड पुराण में भी ऐसा ही उल्लेख है कि इस स्थल में दुर्वासा ऋषि ने कल्प वृक्ष के नीचे बैठकर घोर तपस्या की थी, तभी से यह स्थान 'कल्पेश्वरनाथ' के नाम से प्रसिद्ध हो गया। इसके अतिरिक्त अन्य कथानुसार देवताओं ने असुरों के अत्याचारों से त्रस्त होकर कल्पस्थल में नारायणस्तुति की और भगवान शिव के दर्शन कर अभय का वरदान प्राप्त किया था।


कल्पगंगा
कल्पेश्वर कल्पगंगा घाटी में स्थित है। कल्पगंगा को प्राचीन काल में हिरण्यवती नाम से पुकारा जाता था। इसके दाहिने स्थान पर स्थित तट की भूमि 'दुरबसा' भूमि कही जाती है। इस जगह पर ध्यानबद्री का मन्दिर है। कल्पेश्वर चट्टान के पाद में एक प्राचीन गुहा है, जिसके भीतर गर्भ में स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है। कल्पेश्वर चट्टान दिखने में जटा जैसी प्रतीत होती है। देवग्राम के केदार मन्दिर के स्थान पर पहले कल्प वृक्ष था। कहते हैं कि यहाँ पर देवताओं के राजा इंद्र ने दुर्वासा ऋषि के शाप से मुक्ति पाने हेतु शिव-आराधना कर कल्पतरु प्राप्त किया था।



पंच केदार यात्रा हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा है। यह यात्रा आमतौर पर मई से जून के महीनों में की जाती है। यात्रा गौरीकुंड से शुरू होती है, जो कि ऋषिकेश से 190 किलोमीटर दूर है। गौरीकुंड से, तीर्थयात्री 16 किलोमीटर की दूरी तय करके केदारनाथ जाते हैं। केदारनाथ से, तीर्थयात्री तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमेश्वर और कल्पेश्वर जाते हैं।

पंच केदार यात्रा एक कठिन यात्रा है, लेकिन यह एक बहुत ही फायदेमंद अनुभव भी है। यात्रा तीर्थयात्रियों को हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने और भगवान शिव के दर्शन करने का अवसर देती है।


4/sidebar/recent